Katni डकैती की योजना बनाते पांच गिरफ्तार, आरोपियों से देशी कट्टा, बीड़ी, लाल मिर्च पेचकस बरामद
कटनी। रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रांतर्गत प्लेटफार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओ की रोकथाम एव पतासाजी हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी, लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निरी. अरूणा वाहने जीआरपी थाना कटनी एवं जीआरपी थाना कटनी के स्टाफ का नेतृत्व थाना प्रभारी जीआरपी कटनी निरी. अरूणा वाहने द्वारा किया जा रहा है।
दिनांक 21/10/2023 को थाना जीआरपी एवं आरपीएफ कटनी स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि खिरहनी फाटक आउटर मे 5-6 लोगो द्वारा आने जाने वाली ट्रेनो मे डकैती करने की योजना बना रहे हैं। मुखबिर व्दारा बताए स्थान पर पहुँचे जो 5-6 लडके जो खम्भा नं.1082/1 के नीचे तरफ लगी झाडियों में एकत्र होकर अंधेरे में बैठे हुए दिखे तीनो पार्टी एकत्र होने पर उन 5-6 लडकों की बात गवाहों ने एवं मै और स्टाफ व्दारा भी छुपकर सुनी
जो झाडियों में बैठकर छिपे 5-6 लडके आपस में आने जाने वाली ट्रेनों में डकैती डालने की बातचीत कर रहे थे जो चारों तरफ से घेराबंदी करने पर लडको व्दारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिन्हें हमराही स्टाफ की मदद से बामुश्किल पकडा गया।
टार्च की रोशनी में पूछताछ पर अपना नाम अमन व्दिवेदी पिता रामनिधि व्दिवेदी उम्र 23 वर्ष निवासी सार्थक अस्पताल के सामने थाना सिविल लाईन सतना अतुल निषाद पिता सत्यनारायण निषाद उम्र 19 वर्ष निवासी खिरहनी फाटक निषाद स्कूल के पीछे थाना कोतवाली जिला कटनी सुमित निषाद पिता बदलू निषाद उम्र 19 साल निवासी खिरहनी फाटक निषाद स्कूल के पीछे थाना कोतवाली जिला कटनी रोहित निषाद पिता गणेश व तुषार चौधरी के पास से एक लोहे की रॉड पेचकश लाल मिर्च बीड़ी शराब की बोतल देशी कट्टा सहित अन्य उपकरण मिले। आरोपियों को पकडने में निरीक्षक अरुणा वाहने उप नि अजय सिंह धुर्वे निर्दोष टोप्पू प्रा आ अजय श्रीवास्तव नन्हेलाल आ.अवधेश मिश्रा शैलेश कुमार आरपीएफ आ. मनीष प्यासी राजेश सिंह शिवराम शर्मा की अहम भूमिका रही।
You must be logged in to post a comment.