FEATUREDjabalpur

Jabalpur Politics: उत्तर-मध्य की सीट को लेकर भाजपा में घमासान, दफ्तर में हंगामा

Jabalpur Politics: उत्तर-मध्य की सीट को लेकर भाजपा में घमासान, दफ्तर में हंगामा : भारतीय जनता पार्टी की पांचवीं सूची आने के बाद ही पार्टी का संभागीय कार्यालय कार्यकर्ताओं की भीड़ से पट गया। भारतीय जनता पार्टी की पांचवीं सूची आने के बाद ही पार्टी का संभागीय कार्यालय कार्यकर्ताओं की भीड़ से पट गया।
। भाजपा से संभागीय कार्यालय में टिकट वितरण से नाराज कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। रानीताल पार्टी कार्यालय में उत्तर मध्य विधानसभा प्रत्याशी अभिलाष पांडे का विरोध कर प्रदर्शन किया। पांचवीं सूची आने के बाद ही पार्टी का संभागीय कार्यालय कार्यकर्ताओं की भीड़ से पट गया। प्रत्याशी को लेकर नाराज कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। ये सभी उत्तर मध्य विधानसभा की टिकट को लेकर नाराज थे।

टिकट बदलने की मांग पर अड़े

कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री समेत प्रदेश पदाधिकारियों के सामने अपनी भड़ास निकाली। कुछ कार्यकर्ता उग्र हो गए और केंद्रीय मंत्री के सुरक्षा गार्ड से हाथापाई तक कर बैठे। हंगामा बढ़ा तो भारी संख्या में पुलिस ने कार्यालय को सुरक्षा घेरे में ले लिया। देर रात तक कार्यकर्ता कार्यालय में डटे रहे।

इसे भी पढ़ें-  Fog Safety Device For Train: कोहरे में भी रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, लग रहा फॉग सेफ डिवाइस

 

क्यों नाराजगी

भाजपा के उत्तर मध्य विधानसभा से करीब 26 दावेदार थे। पार्टी ने डा. अभिलाष पांडे को प्रत्याशी बनाया। अभिलाष पहले पश्चिम विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे थे। वहीं से लंबे समय सक्रिय रहे। इधर उत्तर मध्य विधानसभा के दावेदारों के समर्थक बाहरी को प्रत्याशी बनाने से खफा हो गए। उन्होंने टिकट वितरण के मापदंड पर सवाल उठाते हुए प्रदेश संगठन के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जमीनी सर्वे को नजरअंदाज कर पार्टी ने टिकट दिया। पं.धीरज पटेरिया, शरद जैन, प्रीति बाजपेयी के समर्थक बड़ी संख्या में कार्यालय में मौजूद रहे।

पदाधिकारियों के आने की खबर पर पहुंची भीड़

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सीटी राव, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार समेत कई पदाधिकारी संभागीय कार्यालय में आने वाले थे। यह जानकारी जैसे ही दावेदारों के समर्थकों को मिली वे कार्यालय पहुंच गए। डुमना एयरपोर्ट से पदाधिकारी कार्यालय आए तो कार्यकर्ताओं ने घेरना शुरू कर दिया। प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा को भी कार्यकर्ता मिलने पहुंचे लेकिन वे कार्यालय से ही बाहर निकल गए। इसके बाद समर्थक कार्यालय के ऊपरी तरह में चल रही बैठक में जबरन घुस गए। यहां विधानसभा के विस्तारकों की बैठक हो रही थी। इस दौरान समर्थकों को बाहर करने का प्रयास हुआ लेकिन कुछ समर्थकों ने पदाधिकारियों के साथ अभद्रता की। बाद में पुलिस ने सभी समर्थकों को बाहर किया।

इसे भी पढ़ें-  Dhar Crime: 18 साल की प्रेमिका की दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या, प्रेमी ने आखिर क्यों उठाया ऐसा कदम

नगर अध्यक्ष ने संभाला मोर्चा

नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने हंगामा और नारेबाजी बढ़ती देख खुद मोर्चा संभाला। उन्होंने समर्थकों को शांत करवाया और बैठक स्थल से दूर जाने को कहा। किसी तरह समर्थक उनकी बात सुनकर कार्यालय से बाहर निकले लेकिन समर्थक टिकट नहीं बदलने तक कार्यालय में जमे रहने की जिद पर अड़े रहे।

इसे भी पढ़ें-  Mathura Road Accident: वाहन से टकराया बारातियों से भरा ट्रैवलर, 4 की मौत; हरियाणा से मथुरा आई थी बरात

स्थानीय को दे टिकट

भाजपा नेता मनीष जैन ने इस दौरान प्रदेश संगठन से टिकट बदलने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन के सामने हम प्रत्याशी के खिलाफ नहीं है लेकिन कांग्रेस को जानबूझकर जीतने का मौका दिया जा रहा है। बाहरी प्रत्याशी को उतारकर कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने का प्रयास है। स्थानीय दावेदारों में से किसी को प्रत्याशी बनाया जाए। वहीं भाजपा नेत्री प्रीति बाजपेयी ने भी टिकट वितरण पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा से 26 प्रत्याशी थे क्या पार्टी को सभी प्रभावहीन दिखे इसलिए बाहर से प्रत्याशी उतारना पड़ा।