FEATUREDjabalpurkatni

GST Raid In Sweet’s Shop: इंदौर सेव भंडार के 12 ठिकानाें पर सेंट्रल जीएसटी का छापा, मिठाई दुकानों के संचालकों में हड़कंप

GST Raid In Sweet’s Shop: इंदौर सेव भंडार के 12 ठिकानाें पर सेंट्रल जीएसटी का छापा, मिठाई दुकानों के संचालकों में हड़कंप । त्यौहार सीजन पर कर चोरी करने वालों पर सेंटल जीएसटी ने शिकंजा कस दिया है। शनिवार को जबलपुर में इंदौर सेव भंडार के 12 ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापा मारा। इंदौर सेव भंडार के संचालक भाजपा नेता कैलाश साहू हैं।

छापेमारी के दौरान जीएसटी को कर चोरी और बिल में गड़बड़ी से जुड़े सबूत मिले। जांच में पता चला कि संबंधित ब्रांड नाम से शहर की दुकानों से 12 फीसदी टैक्स की जगह 5 फीसदी टैक्स लेकर मिठाइयां बेंची जा रहा थीं। इसके साथ ही ग्राहक को बिल नहीं दिया जा रहा था तो वहीं रिटर्न और खाताबाही में कई अनियमिताएं भी की जा रही थीं।

इंदौर सेव भंडार द्वारा उत्पादन के साथ ही बिक्री का काम भी किया जाता

इंदौर सेव भंडार द्वारा उत्पादन के साथ ही बिक्री का काम भी किया जाता है सूत्रों के मुताबिक मिठाई बनाने वालों को 12 फीसदी की दर से सीजीएसटी लेना चाहिए, लेकिन इंदौर सेव भंडार द्वारा उत्पादन के साथ ही बिक्री का काम भी किया जाता है, लेकिन उन्होंने मिठाइयों पर 12 फीसदी टैक्स लेने की बजाए 5 फीसदी की दर से टैक्स लिया। अभी तक हुई जांच में पता चला है कि सभी दुकानों से बिना बिल की भी मिठाइयाें का विक्रय किया पकड़ा गया है। फर्म के संचालक कैलाश साहू सहित परिवार के अन्य सदस्य हैं जो कि एक ही ब्रांड नाम से मिठाईयों के उत्पादन और बेचने का काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें-  विधानसभा चुनाव- आयोग की इस वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे विधानसभा निर्वाचन के परिणाम

मिठाई दुकानों के संचालकों में हड़कंप

जीएसटी के अधिकारियों की इस कार्रवाई से शहर के अन्य मिठाई दुकानों के संचालकों में हड़कंप मच गया हैं। अधिकांश संचालक मिठाईयां बेचने के दौरान ग्राहक को बिल नहीं देते हैं। जीएसटी ने भी अपनी जांच में इस गड़बड़ी को प्रमुखता से रखा है। इधर इंदौर सेवा भंडार के संचालक ने मिठाइयों के बेचना कम और रिर्टन अधिक का बताया है। इसको लेकर अधिकारियों द्वारा कारोबार से संबंधित दस्तावेजों की जांच का काम किया, जिसके बाद भी पूरा खुलासा हाे सकेगा। शनिवार सुबह से सभी ठिकानों पर जीएसटी के अधिकारियों ने एक साथ कार्रवाई की। इस दौरान मौके से मिले सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया। जांच में करीब 20 अधिकारियों को लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें-  Mathura Road Accident: वाहन से टकराया बारातियों से भरा ट्रैवलर, 4 की मौत; हरियाणा से मथुरा आई थी बरात