MP Election 2023: तीन साल में सांवेर के भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट की संपत्ति में दो करोड़ से अधिक की बढ़ोतरी
MP Election 2023: तीन साल में सांवेर के भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट की संपत्ति में दो करोड़ से अधिक की बढ़ोतरी । सांवेर से भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन पत्र के साथ दिए शपथपत्र में सिलावट ने अपनी संपत्ति 8.76 करोड़ रुपये बताई है, जो तीन साल पहले 2020 में हुए विधानसभा उपचुनाव से 2.18 करोड़ रुपये अधिक है। उपचुनाव में सिलावट की संपत्ति 6.58 करोड़ रुपये थी। तीन साल में सिलावट की पत्नी की संपत्ति में भी पौने तीन करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। शपथ पत्र में सिलावट 1.25 करोड़ रुपये की चल और 7.61 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं।
विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हुई। पहले दिन इंदौर जिले के सांवेर और देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन पत्र जमा किए गए। देपालपुर में कृपाराम सोलंकी ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र जमा किया। सांवेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट ने नामांकन पत्र जमा किया।
यह बताया शपथ पत्र में
शपथ पत्र में बताया कि सिलावट के पास दो लाख रुपये से अधिक और उनकी पत्नी के पास एक लाख 30 हजार रुपये नकद हैं। 2020 में सिलावट के बैंक आफ बड़ौदा के खाते में 39.88 लाख रुपये थे, उसमें अब 91.91 लाख रुपये जमा हैं। इसके अलावा एक अन्य खाते में 40 हजार रुपये जमा हैं जबकि एक 15 लाख रुपये की एफडी भी है।
पत्नी के खाते में 61 लाख रुपये जमा
सिलावट की पत्नी के यूनियन बैंक के खाते में 2020 में 17.95 लाख रुपये थे, अब इस खाते में 35.43 लाख रुपये है। इसके अलावा स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाते में 11.60 लाख, एचडीएफसी बैंक के खाते में 15.97 लाख और डीबीएस बैंक में 1.83 लाख रुपये जमा हैं। सिलावट की पत्नी के नाम से 27 लाख रुपये की एफडी भी है।
सोना-चांदी में भी हुई बढ़ोतरी
शपथ पत्र के अनुसार सिलावट के पास 2.62 लाख रुपये का सोना-चांदी है, जबकि उनकी पत्नी के पास 18.68 लाख रुपये की गहने हैं। 2020 में पत्नी के पास 15.86 लाख रुपये के गहने थे। सिलावट की सालाना आय आठ लाख 63 हजार रुपये से अधिक है, जबकि पत्नी की सालाना आय पांच लाख 33 हजार रुपये से अधिक है। सिलावट पर 5.77 लाख रुपये बैंक लोन भी है, जो 2020 में 16 लाख रुपये था।