मॉल में दिखाई जा रही मतदाता जागरूकता फिल्म ओ भाई वोट देने चल……….
कटनी। मॉल में दिखाई जा रही मतदाता जागरूकता फिल्म ओ भाई वोट देने चल………. । विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद द्वारा तैयार कराई गई, 60 सेंकेण्ड की लघु वीडियो फिल्म का जिले के सिनेमाघरों और मॉल संचालकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
मॉल मे मतदाता जागरूकता की इस लघु फिल्म का प्रदर्शन व्यवसायिक फिल्मों के शुरूआत के पहले और मध्यांतर के दौरान किया जा रहा है। जिले के प्रबुद्धजनों और बुद्धिजीवियों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की है।
यह लघु फिल्म नागरिकों मे जागरूकता पैदा करने और उन्हें मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करती है। इसमें कलेक्टर श्री प्रसाद नें जहां नागरिकों से 17 नवंबर को मतदान करने और लोकतंत्र को मजबूत बनानें की अपील की है वहीं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने और लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनने का आव्हान किया है। जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत ने भी सभी मतदाताओं से वोट अवश्य करने की अपील की है।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैयार कराई गई लघु फिल्म में वोट देने चल ….. ओ भाई वोट देने चल………. । ये गीत वोट की शक्ति से लोकतंत्र को मजबूत और सफल बनाने की भावना जाग्रत करता है और सबसे जीवंत लोकतंत्र में समावेशी, सुलभ, नैतिक भागीदारी और उत्साहपूर्ण चुनावों की भावना का जश्न मनाता है।
कलेक्टर अवि प्रसाद कहते है कि जिले मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये लोगों को प्रेरित करने के लिए हम हर माध्यम से लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है। सिनेमा भी इनमें से एक है, जिसे काफी बडी संख्या मे लोग देखते है। फिर समय भी ऐसा है जब दिवाली करीब है और अमूनन बाक्स ऑफिस पर दीवाली के समय बडे स्टार और बडी बजट की फिल्म रिलीज होतीं है और दर्शकों में इन्हे सिल्वर स्क्रीन के बडे पर्दे पर देखने के प्रति ज्यादा उत्साह और दिलचस्पी रहती है। सिनेमाघर में युवा वर्ग अधिक संख्या में फिल्में देखने पहुंचते है। ऐसे में जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र का सद्पयोग जिले मंे मतदान का प्रतिशत बढाने के उद्वेश्य से करनें की दिशा में प्रयास किया है।