katni

Katni: डाक मतपत्र की सुविधा हेतु 30 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे प्रारूप 12

Katni: डाक मतपत्र की सुविधा हेतु 30 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे प्रारूप 12 कटनी नोडल अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों के विधान सभा निर्वाचन मे संलग्न होने व अपने नामांकित मतदान केन्द्र पर अपना मतदान करने में सक्षम नहीं होने के कारण निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डाक मतपत्र की सुविधा प्रदाय की जानी है।

इसे भी पढ़ें-  सुबह 9 बजे या उसके बाद लगेंगी स्कूल, कटनी कलेक्टर ने जारी किया आदेश

नोडल अधिकारी डाक मतपत्र नें बताया कि डाक मतपत्र की सुविधा हेतु प्रारूप 12 समस्त रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस कर्मचारी, होम गार्ड एवं नोडल अधिकारी सेक्टर, प्रशिक्षण, प्रेक्षक, परिवहन को प्रदाय किये जा चुके है।

आपनें निर्वाचन डयूटी में संलग्न ऐसे समस्त अधिकारी – कर्मचारी से प्रारूप 12 कार्यालय कलेक्टर जिला कटनी डाक मतपत्र प्रकोष्ठ कमरा नंबर 53 से प्राप्त कर भरा हुआ, प्रारूप 12. भारत निर्वाचन आयोग की बेवसाइड से प्राप्त इलेक्ट्रोरल रोल या मतदाता पहचान पत्र (इंपिक कार्ड) के साथ 30 अक्टूबर तक जमा करने का आग्रह किया है।

इसे भी पढ़ें-  Election: मतगणना के चलते 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक गल्ला मंडी प्रांगण एवं फल-सब्जी मंडी प्रांगण में क्रय- विक्रय व अन्य आवागमन बंद