katni

कोतवाली पुलिस ने 03 वर्षीय बालक को उसके माता पिता से मिलाया

कटनी  । कोतवाली पुलिस की तत्परता से चंद घंटो में ही 03 वर्षीय बालक को उसके माता पिता से मिलाया- वर्तमान में नवरात्रि पर्व के कारण मंदिरों में सुबह से रात्रि तक श्रद्धालुओं की चहल-पहल काफी अधिक है और बाजार में भी त्यौहारों को लेकर काफी भीड़भाड़है।

थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा व उनके स्टाफ के द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया जा रहा है। आज थाना प्रभारी कोतवाली कटनी को फोन पर सूचना मिली कि जालपा देवी मंदिर में एक छोटा बच्चा जिसकी उम्र करीब 03 साल है, अकेला यहां वहां घूम रहा है।

थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने से स्टाफ को भेजकर, बच्चे को सुरक्षित स्थान पर बैठाने व मंदिर परिसर व आसपास के लोगों से बच्चे के बारे में जानकारी लगाई गई परंतु बच्चे के माता-पिता का कोई पता नही चल सका। बच्चा काफी छोटा होने के कारण अपना नाम पता भी नही बता पा रहा था जिसे स्टाफ के द्वारा थाना लाया गया।

इसे भी पढ़ें-  Vote Counting Room Rules: वोट गणना कक्ष में एंट्री के पहले रिटर्निंग अधिकारी के पास दि‍खाना होगा Identity Card

बच्चे को फोटो व्हाट्स एप गुप में भेजकर पता तलाश की गई। जो बच्चे का पिता सुरेन्द्र चौधरी नि. आदर्श कालोनी कटनी द्वारा थाना उपस्थित आकर बच्चे की पहचान राघवेन्द्र चौधरी उम्र 03 वर्ष के रूप में किया। बच्चे के पिता द्वारा बताया गया कि मैं आज दोपहर में घर से बाजार के लिए निकला था और पत्नि घर में काम कर रही थी। मेरे पीछे-पीछे राघवेन्द्र भी घर से निकल गया जिसके बारे में न तो मुझे जानकारी थी और न ही मेरी पत्नि को जानकारी लगी।

इसे भी पढ़ें-  नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को स्लीमनाबाद पुलिस ने 24 घंटे मे किया गिरफ्तार

मेरी पत्नि को जब बच्चा घर में नही मिला तो वह मुझे बताई फिर मोहल्ले आसपड़ोस में काफी पता तलाश किए। काफी देर बाद बच्चे के कोतवाली थाने में होने की जानकारी लगी, हमारा बच्चा सकुशल हमें मिल गया है। बच्चे को सकुशल वापस पाकर माता-पिता द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया।

इसे भी पढ़ें-  राष्ट्रीय पैरा जूडो चैम्पियनशिप में जिले के दिव्यांग छात्रों ने राष्ट्रीय फलक पर किया कटनी का नाम रोशन