katni

विधानसभा चुनाव 2023: कलेक्ट्रेट कटनी के नवीन सभागृह में CISF बल को दिया प्रशिक्षण

विधानसभा चुनाव 2023: कलेक्ट्रेट कटनी के नवीन सभागृह में CISF बल को  प्रशिक्षण दिया।अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में एवं  मनोज केडिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन में  संध्या राजपूत रक्षित निरीक्षक कटनी द्वारा आज 20अक्टूबर को कलेक्ट्रेट कटनी के नवीन सभागृह में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 से संबंधित चुनाव प्रशिक्षण CISF के बल को प्रदाय किया गया ।

इसे भी पढ़ें-  Katni भीड़भाड़ वाले बाजार में बैल (नंदी) छत से गिरा

प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा कटनी जिले की विधानसभावार क्षेत्र की जानकारी दी गई। एवं कलेक्ट्रेट के प्रशिक्षण शाखा से आये मास्टर ट्रेनर की टीम (श्री आलोक बारी, श्री एन.पी. गुप्ता, श्री राकेश बारी) द्वारा चुनाव से सम्बंधी आदर्श आचार संहिता, क्रिटिकल मतदान केन्द्र, एफएसटी, एसएसटी का प्रशिक्षण प्रदाय किया। उपरोक्त प्रशिक्षण में सीआईएसएफ के 62 जवान उपस्थित रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  कटनी के बड़वारा में करंट लगने से ग्रामीण की मौत