Congress: कांग्रेस ने नरोत्तम मिश्रा-कपड़ा कांड वाली सीट से बदला प्रत्याशी, BJP से आए पूर्व सीएम जोशी के बेटे को टिकट
Congress: कांग्रेस ने नरोत्तम मिश्रा-कपड़ा कांड वाली सीट से बदला प्रत्याशी, BJP से आए पूर्व सीएम जोशी के बेटे को टिकट दिया।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची का एलान कर दिया है। कांग्रेस की इस सूची में 88 नाम घोषित किए गए हैं। कांग्रेस ने इससे पहले 144 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। अब केवल आमला सीट पर प्रत्याशी की घोषणा रुकी है। पार्टी ने चार विधायकों के टिकट काटे हैं। दूसरी सूची में कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की सीट दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती को टिकट दिया है। भारती पूर्व में भी मिश्रा के सामने चुनाव लड़ चुके है।
पिछोर सीट पर भी पार्टी ने उम्मीदवार बदल दिया है। शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी और गोटेगांव सीट से शेखर चौधरी की जगह मौजूदा विधायक एनपी प्रजापति को टिकट दिया गया है। कपड़ा फाड़ने के कांड के बाद पिछोर से अरविंद सिंह लोधी को टिकट दिया गया है। जबकि भाजपा से आये भवरसिंह शेखावत को बदनावर और पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी को खातेगांव से उम्मीदवार बनाया गया है। इंदौर-3 से दीपक पिंटू जोशी और इंदौर-5 से सत्यनारायण पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है।
ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ के आरोपी रहे सुनील सराफ को कोतमा से वापस टिकट दिया है। जबकि मुरैना से राकेश मवई का टिकट काटकर कांग्रेस ने दिनेश गुर्जर को टिकट दिया है। भिंड सीट पार्टी ने पुराने ज़मीनी नेता राकेश चतुर्वेदी को मैदान में उतारा है। केंद्रीय नेतृत्व के पहले नकुलनाथ ने जो तीन टिकट घोषित किए थे। पार्टी ने उन तीनों सीट अमरवाड़ा ,परासिया और पांढुर्णा पर उम्मीदवार घोषित किए है।