katni

Katni: नवरात्रि पर्व पर गरबा पंडालों में स्वीप गतिविधियों के संचालन हेतु दल गठित

Katni: नवरात्रि पर्व पर गरबा पंडालों में स्वीप गतिविधियों के संचालन हेतु दल गठित  विधान सभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देशों के परिपालन तथा सी.ई.ओ जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में कटनी शहर अंतर्गत आयोजित गरबा नृत्य समारोह में स्वीप गतिविधियों के संचालन हेतु 5 सदस्यीय दल का गठन किया गया है।

सहायक नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा जारी आदेशानुसार गठित दल के कर्मचारियों को नवरात्रि पर्व पर शाम 6 बजे से कटनी क्षेत्र अंतर्गत सभी गरबा पंडालों में कोर स्वीप समिति सदस्य श्रीमती चित्रा प्रभात के सहयोग से मतदाता जागरूकता संबंधी आवश्यक गतिविधियां संचालित करने हेतु निर्देशित किया है।

इसे भी पढ़ें-  Pain Killer Dwai Goli Kharab: इन 61 दवाओं के नमूने जांच में फेल, दर्द नि‍वारक डिक्लोफेनाक सोडियम टैबलेट और स्‍प्रे सहि‍त यह दवाई लेने से करें परहेज, देखें लि‍स्‍ट