Katni: मेडिकल स्टोर भुड़सा का ड्रग लाईसेंस निलंबित
Katni: मेडिकल स्टोर भुड़सा का ड्रग लाईसेंस निलंबित। औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में औषधि अनुज्ञप्ति प्राधिकारी मनीषा धुर्वे ने मेसर्स सांई कृपा मेडिकल स्टोर्स को प्रदत्त औषधि अनुज्ञप्तियां 5 दिन के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है।
निलंबन की अवधि में दुकान पूर्णतः बंद रहेगी एवं औषधियों का क्रय विक्रय नहीं किया जायेगा। मनीषा धुर्वे ने बताया मेसर्स साईं कृपा मेडिकल स्टोर्स ग्राम भुडसा तहसील बड़वारा की शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच की गई थी।