Kuthla Police Big Action: कुठला पुलिस का हाईवे पर सघन चैंकिंग अभियान, सख्त कार्यवाही
Kuthla Police Big Action: कुठला पुलिस का हाईवे पर सघन चैंकिंग अभियान, सख्त कार्यवाही । पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदयमनोज केडिया व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में की जा रही है लगातार कार्यवाही ।
- थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे अपने हमराही स्टाफ एवं C.I.S.F के बल के साथ एन.एच 30 कटनी – सतना हाईवे पर कल रात्री 09बजे से 02 बजे तक लगातार सघन वाहन चैकिंग की गई गौरतलब है कि आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कटनी पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है जिसका मूल उद्देश्य निष्पक्ष एवं भयमुक्त शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करना है।
इस पूरे विषय पर चर्चा के दौरान थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे ने कहा कि हम लगातार प्रत्येक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और आवाजाही के दौरान कीमती वस्तुएं एवं निर्धारित मात्रा से अधिक नकदी मिलने की स्थिति पर विधि अनुसार कार्रवाई करने के लिए संकल्पित हैं