katni

ढीमरखेड़ा: क्रेन में फंसे 2 लोगोंं के लि‍ए जीवनदायि‍नी बनीं डायल 112

ढीमरखेड़ा: क्रेन में फंसे 2 लोगोंं के लि‍ए जीवनदायि‍नी बनीं डायल 112 ।  कटनी के थाना ढीमरखेड़ा के अंतर्गत डुढहा गाँव के पास क्रेन के अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से घायल हुए दो व्यक्ति को डायल-112/100 स्टाफ ने चिकित्सा वाहन द्वारा अस्पताल पहुँचाया

 

19 अक्‍टूबर को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला कटनी के थाना ढीमरखेड़ा के अंतर्गत डुढहा गाँव के पास एक क्रेन पलट गयी है, क्रेन में दो व्यक्ति फंसे हुए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है ।

इसे भी पढ़ें-  Shri Ji Ki Palki: पालकियों पर सवार होकर निकले श्री जी की भव्य अगवानी

सूचना प्राप्ति पर तत्काल कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक अजीत सिंह तथा पायलेट नरेन्द्र शुक्ल ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि क्रेन के अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से दो व्यक्ति घायल हो गए थे । डायल-112/100 स्टाफ द्वारा घायलो को चिकित्सा वाहन द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया ।

इसे भी पढ़ें-  Ordinance Factory: दो दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का भव्य समापन