Latestराष्ट्रीय

RRTS: प्रधानमंत्री की आत्ममुग्धता की कोई सीमा नहीं’, RRTS ट्रेन का नाम ‘नमो भारत’ करने पर बिफरी कांग्रेस

RRTS: प्रधानमंत्री की आत्ममुग्धता की कोई सीमा नहीं’, RRTS ट्रेन का नाम ‘नमो भारत’ करने पर बिफरी कांग्रेस।  रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) ट्रेन का नाम ‘नमो भारत’ रखने को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, उनकी खुद की कोई सीमा नहीं है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, नमो स्टेडियम के बाद अब नमो ट्रेन। उनके आत्म-मुग्धता की कोई सीमा नहीं है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुक्रवार को उद्घाटन की जाने वाली आरआरटीएस की ट्रेनों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  Big Breaking कटनी एसपी आफिस में आरक्षक ने किया आत्मदाह का प्रयास

बता दें अहमदाबाद में एक क्रिकेट स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा गया है। वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, देश का नाम भारत भी क्यों रखा जाए? बस देश का नाम बदलकर नमो कर दीजिए और यही काम खत्म हो जाएगा। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के उद्घाटन के एक दिन बाद 21 अक्टूबर को यात्रियों के लिए खोला जाएगा। साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच इस खंड में पांच स्टेशन हैं – साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला 8 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रखी गई थी।

पीएमओ ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि नए विश्व स्तरीय परिवहन बुनियादी ढांचे के निर्माण के माध्यम से देश में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बदलने के उनके दृष्टिकोण के अनुरूप आरआरटीएस परियोजना विकसित की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-  NEET Success 2024: एक अटैम्‍प में क्रॉस करना है नीट, तो इस ग्राफ को करें फॉलो