मध्यप्रदेश

मेडिकल कालेज की तीसरी मंजिल पर पहुंची महिला फंस गई,  टीम ने रेस्क्यू कि‍या

रतलाम। मेडिकल कालेज की तीसरी मंजिल पर पहुंची महिला फंस गई,  टीम ने रेस्क्यू कि‍या । मेडिकल कालेज में उस समय हड़कंप मच गया जब बीमार महिला मेडिकल कालेज की बिल्डिंग पर चढ़ गई। महिला छत से पाइप के सहारे नीचे उतरने का प्रयास करने लगी। तभी वह बिल्डिंग के तीसरे माले पर फंस गई। सुरक्षा गार्ड ने उसे पाइप के पास फंसा देखा तो कालेज की पुलिस चौकी पर सूचना दी।

इसी बीच महिला के बेटे को जानकारी मिली तो वह मां की जान बचाने के लिए पाइप के सहारे ही ऊपर चढ़ गया और मां को संभाल लिया। सूचना मिलने पर नगर निगम के फायर ब्रिगेड का दल मौके पर पहुंचा और रस्सी सीढ़ी के माध्यम से महिला को सुरक्षित नीचे उतार लिया। महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है।

पाइप के सहारे नीचे उतरने का प्रयास

जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के बाजना क्षेत्र के ग्राम इमलीपाड़ा निवासी पारी बाई को 17 अक्टूबर को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वह वार्ड से निकलकर कालेज की तीसरी मंजिल के बाहर की तरफ पहुंची तथा पाइप सहारे नीचे उतरने का प्रयास करने लगी। वह खिड़की के पास जाकर बैठी थी तभी किसी व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी।

इसे भी पढ़ें-  कटनी के प्रेमी युगल की राजधानी में संदेहास्पद मौत पर सवाल, पुलिस की थ्योरी-गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड का गला घोंटा फिर खुद लगा ली फांसी

 

उसने शोर मचाया तो वहां भीड़ जमा हो गई तथा मेडिकल कालेज परिसर स्थित पुलिस चौकी पर सूचना दी गई। एएसआई सुनील सिंह ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कर्मचारी दमकल व रेस्क्यू का सामान लेकर पहुंचे तथा महिला को सीढ़ी और रस्सी के सहारे नीचे उतारा। रेस्क्यू के बाद उसे वापस मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें-  सुबह 9 बजे या उसके बाद लगेंगी स्कूल, कटनी कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बेटा नाश्ता लेने गया था

पारी बाई के बेटे का महेश चरपोटा ने बताया कि पिताजी की मृत्यु के बाद मां पारी बाई मानसिक रूप से बीमार हो गई हैं। इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। वह नाश्ता लेने बाहर गया था, तभी मां अस्पताल की छत पर पहुंच गई और पाइप के सहारे नीचे उतरने का प्रयास करने लगी। वह मां के पास ऊपर पहुंचा तथा मां से बाते कर समझाने लगा, इसी बीच रेस्क्यू टीम आ गई।

इसे भी पढ़ें-  सुबह 9 बजे या उसके बाद लगेंगी स्कूल, कटनी कलेक्टर ने जारी किया आदेश