World cup 2023 India vs Bangladesh Live: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बैटिंग
World cup 2023 India vs Bangladesh Live: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग चुनी आज भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और उसने अब तक अपने तीनों मुकाबले जीते हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम को तीन में से एक में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। भारत-बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है।
IND vs BAN Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), नसुम अहमद, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहिद हृदॉय, महमुदुल्लाह, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।
IND vs BAN Live: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। बांग्लादेश के लिए नियमित कप्तान शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं। यह उनकी टीम के लिए बड़ा झटका है। शाकिब टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनकी जगह नजमुल हसन शांतो कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का ही फैसला करने वाले थे। ऐसे में टॉस हारकर भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। रोहित ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
IND vs BAN Live: स्टेडियम पहुंचे भारतीय खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ी स्टेडियम पहुंच चुके हैं। फिलहाल पुणे में धूप खिली हुई है। फैंस का भारी जमावड़ा स्टेडियम के बाहर है। स्टेडियम फुल रहने की संभावना है। दोनों टीमों के बीच मजेदार टक्कर देखने को मिल सकती है।
IND vs BAN Live: भारत में दोनों टीमों के बीच 1998 के बाद पहला वनडे
भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच यह सिर्फ चौथा वनडे मुकाबला होगा। दोनों टीमें भारत में वनडे में सिर्फ तीन बार भिड़ी हैं। पिछली बार दोनों का भारतीय सरजमीं पर 25 साल पहले यानी 1998 में मुकाबला हुआ था। भारत ने अपने घर में बांग्लादेश को तीनों वनडे में शिकस्त दी है। 1990 में भारत ने चंडीगढ़ में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराया था।
इसके बाद 1998 में मोहाली में बांग्लादेश को पांच विकेट से शिकस्त दी थी। 1998 में ही वानखेड़े में बांग्लादेश को भारत ने पांच विकेट से हराया था। 25 साल बाद जब भारतीय सरजमीं पर बांग्लादेश की टीम खेलने आएगी तो उनके मन में यह रिकॉर्ड जरूर होगा। हालांकि, टक्कर दिलचस्प रहने वाला है। इन तीन मुकाबलों के अलावा भारत ने बांग्लादेश जाकर 25 और किसी न्यूट्रेल वेन्यू (तटस्थ स्थान) पर 12 मैच खेले हैं।
IND vs BAN Live: वनडे विश्व कप में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
दोनों टीमें वनडे विश्व कप में चार बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से भारत ने तीन मुकाबले जीते हैं और बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। दोनों टीमें विश्व कप में सबसे पहली बार 2007 में पोर्ट ऑफ स्पेन में आमने-सामने आई थीं। वह मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया था।
बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए ग्रुप स्टेज में राहुल द्रविड़ की भारतीय टीम को पांच विकेट से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया विश्व कप से ही बाहर हो गई थी। 2011 विश्व कप में मीरपुर में दोनों ग्रुप स्टेज में एक बार फिर आमने-सामने आए। इस बार महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 87 रन से शिकस्त दी।
इस मैच में वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली ने शतक जड़े थे। इसके बाद धोनी के ही नेतृत्व में 2015 में मेलबर्न में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 109 रन से हराया था। 2019 में विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने बर्मिंघम में बांग्लादेश को 28 रन से शिकस्त दी थी। अब 2023 विश्व कप में यह दोनों के बीच पांचवां मुकाबला होगा।
IND vs BAN Live: भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला, शाकिब बाहर
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 17वां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और उसने अब तक अपने तीनों मुकाबले जीते हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम को तीन में से एक में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। भारत-बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है।