Jabalpur Ganja Taraskari Crime : चेकिंग के लिए महिला को रोका, इतना गांजा देख भौचक्की रही गई गौरीघाट पुलिस
Jabalpur Ganja Taraskari Crime : चेकिंग के लिए महिला को रोका, इतना गांजा देख गौरीघाट पुलिस भौचक्की रही गई । पति की बाइक में दोस्त के साथ गांजा तस्करी करने वाली महिला और उसके दोस्त को गौरीघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ग्वारीघाट पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम ने ग्वारीघाट की ओर से भटौली की ओर जा रहे बाइक चालक काे संदेह के आधार पर जांच के लिए रोका।
दोनों को गिरफ्तार कर बाइक और गांजा जब्त किया
बाइक चालक ने अपना नाम कंजड़ मोहल्ला निवासी आदेश जाट व बाइक सवार महिला ने अपना नाम संत नगर गौरीघाट निवासी अर्चना डहेरिया बताया। पुलिस जांच की तो तो बाइक में एक बोरा रखा था, जिसमें चार किलो 592 ग्राम गांजा रखा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बाइक और गांजा जब्त कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में तस्करी की बात स्वीकारी
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अर्चना ने बताया कि जिस बाइक से वह गांजा तस्करी कर रही है, वह उसके पति की है। उसने यह भी बताया कि गांजा की डिलेवरी भटौली पुल पर उसने रांझी निवासी यशवंत कुशवाहा से ली थी जिसे लेकर अपने घर जा रही थी।