katni

वोट देने चल ओ बहना वोट देने चल: मतदाता जागरूकता हेतु बनी लघु फिल्म का किया विमोचन

कटनी।  वोट देने चल ओ बहना वोट देने चल: मतदाता जागरूकता हेतु बनी लघु फिल्म का विमोचन किया ।   आगामी विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के उद्धेश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अवि प्रसाद द्वारा जिले के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से तैयार की गई वीडियो लघु फिल्म का बुधवार को विमोचन किया। लघु फिल्म में कलेक्टर  प्रसाद ने सभी मतदाताओं से आगामी 17 नवंबर 2023 को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की है।

कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा विमोचित वीडियो मे पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन और जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी  शिशिर गेमावत द्वारा भी कटनी के सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान की प्रक्रिया में शामिल होनें एवं लोकतंत्र के महायज्ञ में अपना योगदान देकर इसे सफल बनानें की अपील की है।

 

इसे भी पढ़ें-  Katni सुखदेव सिंह की हत्या के विरोध में करणी सेना ने किया प्रदर्शन आरोपियों की गिरफ्तारी व एनकाउंटर की मांग

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद द्वारा विमोचित वीडियो में ‘‘वोट देने चल ओ भाई वोट देने चल………… वोट देने चल ओ बहना वोट देने चल………..’’ गाने के माध्यम से जिले के अधिकारियों सहित नागरिकों एवं सभी वर्ग व धर्म के लोगों द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान लोकतंत्र के उत्सव में नागरिकों से लालच, डर, मजहब एवं जात-पात की बातों में फंसे बिना पूर्ण निष्पक्ष होकर वोट देने की अपील की गई है।

इसे भी पढ़ें-  Collector Avi Prasad in active mode: परीक्षा परणिामों की बेहतरी के लिए मिशन-45 के तहत कलेक्टर की अभिनव पहल, तीन हायर सेकेण्ड्री स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

विमोचित वीडियों के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले भर में की जा रही गतिविधियों को बखूबी तरीके से प्रदर्शित किया गया है।