katni

ढीमरखेडा ग्राम कोटवारों का प्रशिक्षण आयोजित किया

विधानसभा चुनाव: 2023 ढीमरखेडा ग्राम कोटवारों का प्रशिक्षण आयोजित किया।  पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी अभिजीत रंजन ( भा.पु. से ) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एंव थाना प्रभारियों को ग्राम कोटवारों को चुनावी प्रशिक्षण हेतु आदेशित किया गया है ।  आदेश के परिपालन में अति . पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एंव  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा मो शाहिद एवं चौकी सिलौडी प्रभारी एम एल कारण के द्वारा थाना परिसर में ग्राम कोटवारों की बैठक कर विधानसभा चुनाव 2023 में ड्यूटी हेतु कोटवारों को प्रशिक्षण देकर समझाइश  दी गई । एवं कोटवारों को विशेष पुलिस नियुक्त करने के संबंध में जागरूक किया गया ग्राम कोटवारों को आहुत कर आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर प्रशिक्षण दिया गया।

इसे भी पढ़ें-  खराब परीक्षा परिणाम वाले 10 स्कूलों के प्राचार्यो की 1 दिसंबर को लगेगी क्‍लास