katni

Operation Muskan: कटनी पुलिस ने चलाया ऑपरेशन मुस्कान, बालिका सकुशल पहुंची घर

ऑपरेशन मुस्कान:  पुOperation Muskan: कटनी पुलिस ने चलाया ऑपरेशन मुस्कान, बालिका सकुशल  घर पहुंची।  लिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा नाबालिक बालक/बालिकाओं के गुमशुदगी के प्रकरणों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए गुमशुदा बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत अधिक से अधिक दस्तयावी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

16.अक्‍टूबर को फरियादिया शिवानी मिश्रा निवासी हीरागंज शनि मंदिर के सामने कटनी द्वारा थाना कोतवाली कटनी उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि इसकी छोटी बहन उम्र 16 वर्ष 15.अक्‍टूबर  के दोपहर करीब 3 बजे पड़ोस में खेलने जाने का बोलकर गई थी, जो शाम तक घर वापस नहीं लौटी। घर के लोगों द्वारा लड़की की तलाश आसपास मोहल्ले व जान पहचान के लोगों के यहां किए लेकिन कोई पता नहीं चला। फिर थाना कोतवाली उपस्थित आकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने की रिपोर्ट की ।

थाना कोतवाली कटनी से अपहृता की दस्त्याबी हेतु टीम का गठन करते हुए अपहृता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित की गई, साथ ही अपहृता के मोबाइल की लोकेशन की जानकारी भी लिए जाने का प्रयास किया गया परंतु अपहृता का मोबाइल बंद होने से जानकारी नहीं मिल सकी।

इसे भी पढ़ें-  Katni: जिले के 1 लाख 72 हजार 776 बच्चों को 11 एवं 12 दिसंबर को घर -घर जाकर पिलाई जायेगी पोलियो की दवा

अपहृता के संबंध में लगातार जानकारी एकत्रित करने पर जबलपुर की ओर जाने की सूचना प्राप्त हुई। थाना कोतवाली से तत्काल टीम को रवाना कर अपहृता की जबलपुर स्टेशन में सघन तलाश करने पर रेलवे स्टेशन में बैठी दिखी।

जिसे महिला स्टाफ के द्वारा वापस कटनी लाया जाकर सकुशल परिवार जनों के सुपुर्द किया गया।  परिवार के सदस्यों द्वारा अपनी नाबालिक लड़की को सकुशल वापस पाकर थाना कोतवाली कटनी प्रभारी व अन्य स्टाफ का  आभार व्यक्त किया गया है। अपहृता की दस्त्याबी में विशेष भूमिका थाना प्रभारी कोतवाली निरी आशीष कुमार शर्मा, उप.निरी. कुलदीप सिंह, एएसआई बैजंती सिंह, महिला आरक्षक रूपाली यादव, आर. मंसूर हुसैन, आशीष सोनी की अहम भूमिका रही।

इसे भी पढ़ें-  कटनी के बड़वारा में करंट लगने से ग्रामीण की मौत