चलती ट्रेन से मोबाइल लूटने वाले GRP की गिरफ्त में
कटनी। मैहर एंड पर मिले चित्रकूट के दो युवकों ने उगली वारदातरेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रांतर्गत प्लेटफॉर्म व चलित ट्रेनों तथा आउटरों में रेल यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम एवं पतासाजी के लिए शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एवं अति पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एवं लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिए निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पांडेय के मार्गदर्शन में गठित टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणा वाहने के द्वारा किया गया।
चलती ट्रेन से मोबाइल लूटने वाले जीआरपी की गिरफ्त मे
17 अक्टूबर को मामले का फरियादी रणवीर कुशवाहा पिता रामस्वरूप कुशवाहा उम्र 28 साल निवासी भगपुरा थाना मनिया जिला धोलपुर राजस्थान का महाकौशल एक्सप्रेस (12189 ) के जनरल कोच में कटनी से धौलपुर की यात्रा कर रहा था।
ट्रेन रेलवे स्टेशन कटनी से चलने पर दो अज्ञात लडक़े फरियादी को डरा धमका कर 7 हजार कीमत का मोबाईल रियल मी कंपनी का पेंट की जैब के अंदर से छीनकर चलती ट्रेन से कूद कर भाग गये।
फरियादी की शिकायत पर जीआरपी कटनी में लूट का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। बताया जाता है कि कोम्बिंग गस्त के दौरान स्टेशन चैकिंग करते हुये प्लेटफार्म नंबर 2 के पास के मैहर एंड की तरफ दो संदेही लडक़े मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनका नाम अनिल निषाद पिता राम प्रसाद निषाद उम्र 19 साल निवासी ग्राम मैदाना थाना मऊ जिला चित्रकूट हाल पता आधारकाप दुर्गा चौक के पास छुट्टन निषाद के मकान में थाना कोतवाली जिला कटनी तथा राममूरत निषाद पिता गुलाब चंद निषाद उम्र 21 साल निवासी ग्राम मैदाना थाना मऊ जिला चित्रकूट हाल पता आधारकाप दुर्गा चौक के पास छुट्टन निषाद के मकान में थाना कोतवाली जिला कटनी बताया गया।
घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी राममूरत निषाद से मामले में लूटा गया मसरुका एक मोबाईल रियलमी कीमती 7000 रुपए का जप्त कर वैधानिक कार्यवाही उपरात दोनों आरोपियों को न्यायालय कटनी पेश किया गया।
इस कार्रवाई में जीआरपी कटनी थाना प्रभारी अरुणा वाहने, एएसआई लक्ष्मण झारिया , प्रआर, अजय शर्मा, आर. शैलेश सिंह, आर. सुनील परस्ते , आर . अवधेश मिश्रा, आर. प्रशात, आर . बलिस्टर यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।