FEATURED

Alert: पर्दे वालों से सावधान, आंखों के सामने से उड़ा ले जाते हैं पर्स-मोबाइल

Alert: पर्दे वालों से सावधान, आंखों के सामने से उड़ा ले जाते हैं पर्स-मोबाइल। भोपाल में दौड़ने वाली लो फ्लोर बसों में शातिर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है, जो आपके पाकेट और पर्स में रखे रुपयों पर हाथ साफ करने की माहिर है।  यदि आप राजधानी की लो फ्लोर बसों में सवार होकर नवरात्र, दशहरा, दीपावली के लिए खरीदारी करने बाजार जा रहे हैं, तो थोड़ा सतर्क हो जाएं। यह सावधानी इसलिए जरूरी है, क्योंकि शहर में दौड़ने वाली इन लो फ्लोर बसों में शातिर चोरनी गिरोह (पर्दा गिरोह) सक्रिय हो गया है, जो आपके पाकेट और पर्स में रखे रुपयों पर हाथ साफ करने की माहिर है। यह गिरोह पूर्व में भी चोरी करने के साथ नुकसान भी पहुंचा चुका है।

ऐसे करते हैं चोरी

हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर बहुप्रसारित हो रहा है, जिसमें एक महिला एक बड़ा सा पर्दा लेकर बस में चढ़ती है और वह सीट न मिलने पर एक अन्य महिला यात्री के पास जाकर खड़ी हो जाती है, जिसके पास रखे बैग को वह चुरा लेती है। वह जिस बैग को चुराती है उसमें पांच हजार रुपये रखे होते हैं। नौ अक्टूबर का है वीडियो, पुलिस में पहुंचा मामला यह वीडियो नौ अक्टूबर का है और अब जाकर सामने आया है।

महिला ने पूरे मामले की शिकायत थाने में कर दी है। महिला यात्री गीता भावसार हबीबगंज बस स्टाफ से लो फ्लोर बस में सवार हुई थी। बस में भीड़भाड़ थी, इसलिए वह बस के चालक के पीछे जाकर खड़ी हुई थी। किराया देने के बाद उन्होंने पर्स को बैग में ही रख दिया था, कुछ देर बाद बैग देखा तो उसमें पर्स नहीं था। बैग ही नहीं, इन बसों में सवार यात्रियों से बदमाश मोबाइल भी चुरा रहे हैं। पूर्व में ऐसी घटनाएं हो चुकी है। बीते वर्ष पुलिस ने दीपावली पर बसों में जांच की तो एक गिरोह पकड़ाया था।

इसे भी पढ़ें-  MP Election Counting Katni: मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी में वोट काउंटि‍ंग की समस्त तैयारी पूरी