Latest

MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए हितग्राहियों से भाजपा साधेगी ‘हित’

MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए हितग्राहियों से भाजपा ‘हित’साधेगी । चुनाव में जीत के लिए अब भाजपा अपनी डबल इंजन की सरकार में संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क बढ़ा रही है। योजनाओं के हितग्राहियों को लाभार्थी सेना नाम दिया गया है। दरअसल, प्रदेश में लाड़ली बहना योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, संबल सहित अन्य योजनाओं में करोड़ों हितग्राही लाभांवित हुए हैं। इन सभी को पार्टी ने सूचीबद्ध किया है और सभी अनुषांगिक संगठनों को दायित्व सौंपा गया है कि वे अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले लाभार्थियों से संवाद और संपर्क करें।

पार्टी का फोकस वोट शेयर हासिल करने पर

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का फोकस 51 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करने पर है। इसके लिए सभी वर्गों को साधने के जतन किए जा रहे हैं। युवा मोर्चा को लक्ष्य दिया गया है कि वह मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के साथ विभिन्न स्वरोजगार वाली योजनाओं का लाभ जिन्हें मिला है, उनसे संपर्क करें।

इतना ही नहीं विभिन्न कर्मचारी संगठनों से भी चुनाव में सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा संगठन द्वारा की गई है। शिवराज सरकार ने पिछले तीन माह में कर्मचारियों के हित में कई कदम उठाए हैं। इसे पार्टी भुनाना चाहती है और इसकी कार्ययोजना भी तैयार कर ली गई है। भाजपा इससे पहले प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में लाभार्थी सम्मेलन भी कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें-  Raid In Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग अड्डे पर छापा, सात युवतियां और दो युवक गिरफ्तार

डिजिटल संपर्क के लिए इंटरनमेट मीडिया टीम तैयार

लाभार्थियों से डिजिटल संपर्क भी किया जा रहा है। इसके लिए इंटरनेट मीडिया टीम तैयार की गई है। भाजपा अपने मोर्चा- प्रकोष्ठों को इंटरनेट मीडिया का प्रशिक्षण दे रही है। मोर्चा अपने -अपने वर्ग विशेष से डिजिटल संपर्क कर रहे हैं और उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

इसके अलावा एसएमएस और वाट्सएप पर संदेश भेजकर भी उन्हें भाजपा की रीति नीति से अवगत कराया जा रहा है। पार्टी और सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भी इंटरनेट मीडिया टीम की जिम्मेदारी तय की गई है।

इसे भी पढ़ें-  MP CM: 16 दिसंबर से पहले होगी सीएम पद की शपथ, शिवराज का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय, दो डिप्टी CM हो सकते हैं

विकास यात्रा और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के लाभार्थियों से भी संपर्क

प्रदेश में 230 विधानसभाओं में निकाली गई विकास यात्राओं के दौरान नौ लाख से अधिक आवेदनों का निराकरण किया गया। वहीं मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के प्रथम चरण में 83 लाख से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया गया है। भाजपा अब इन हितग्राहियों से भी संपर्क कर रही है।

वे योजनाएं जिनके लाभार्थियों से संपर्क बढ़ा रही भाजपा

लाड़ली बहना – एक करोड़ 31 लाख

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना– नौ लाख 19 हजार 691 युवा लाभार्थी

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना– 4.15 लाख विद्यार्थी

प्रधानमंत्री आवास योजना — 44 लाख लाभार्थी

लाड़ली लक्ष्मी – 46 लाख से अधिक

किसान सम्मान निधि के लाभार्थी — 80 लाख किसान

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना — 11.19 लाख किसान

उज्ज्वला– 82 लाख लाभार्थी

प्रधानमंत्री जनधन योजना– 44 लाख लाभार्थी माताएं

आयुष्मान कार्ड– 3.62 करोड़, 30 लाख को मुफ्त उपचार

प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना– 44 लाख हितग्राही

मछुआ क्रेडिट कार्ड — 80 लाख

इसे भी पढ़ें-  भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस ने भी बूथ, सेक्टर और मंडलम स्तर पर समितियां बनाईं लेकिन वह कहीं टिक नहीं पाईं

गरीब कल्याण योजना में मुफ्त राशन– पांच करोड़ लाभार्थी

मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना– 6.10 लाख लाभार्थी

संबल योजना– पांच लाख 25 हजार लाभार्थी

संबल 2– 20 लाख से अधिक हितग्राही

पीएम स्वनिधि/ मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना– 11 लाख व्यापारी लाभार्थी

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना– 15 लाख 20 हजार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार

स्वसहायता समूह — चार लाख 50 हजार इनमें 53 लाख महिलाएं जुड़ी

वन अधिकार कानून — तीन लाख जनजातीय लाभार्थियों को वन अधिकार पट्टा

हम गर्व और आत्मविश्वास के साथ अपने रिपोर्ट कार्ड को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। पार्टी से लगातार योजनाओं के हितग्राहियों जुड़ रहे हैं और हम अन्य मतदाताओं को भी भाजपा सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं। हमें लाभार्थियों का सहयोग और समर्थन मिल रहा है। लाभार्थियों की सेना इस बार फिर भाजपा सरकार बनाएगी। – रजनीश अग्रवाल, प्रदेश मंत्री, मप्र भाजपा