Rain Basera In Dhar: धार जिले में हजारों पक्षियों के लिए रैन-बसेरा तैयार
Rain Basera In Dhar: धार जिले में हजारों पक्षियों के लिए रैन-बसेरा तैयार। समीपस्थ ग्राम भोपावर स्थित श्री गणेश बड़केश्वर गोशाला में पक्षियों के रहने के लिए पक्षी रैन बसेराका निर्माण किया गया है। पिछले दिनों यहां आए धार्मिक लोगों ने रैन बसेरा के लिए विशेष योगदान दिया है। साथ ही पक्षियों के पेयजल के लिए सकोरे का वितरण भी किया।
गाय के पेयजल के लिए जो हौद रखा गया है, उसमें टाइल्स लगाने का काम किया जा रहा है, ताकि कंजी न जमे और गायों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
गोशाला में आध्यात्मिक योगी गणीवर्य आदर्शरत्न सागर व भोपावर जैन तीर्थ ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष रमण भाई मूथा के सहयोग से समाज के देवराज भाई हिरपरा परिवार, जसवंतलाल परिवार एवं अन्य जैन परिवारों ने पक्षियों के आवास के लिए करीब पांच लाख रुपये की लागत से गोशाला परिसर में रैन बसेरे का निर्माण कराया है।
हजारों पक्षियों ने अपना बसेरा बनाया
गौरतलब है कि यहां पर हजारों पक्षियों ने अपना रैन बसाया है। इस संबंध में गोशाला अध्यक्ष विजय पाटीदार ने बताया कि धीरे-धीरे गोशाला का विकास किया जा रहा है, ताकि यहां पर किसी भी तरह की परेशानी न आए। गायों की सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवाल का निर्माण करवाया जा रहा है।
इस कार्य को देखते हुए सुधीर भावसार, रमेश मारू, महेश भाई, अरविंद भाई, पक्षी प्रेमी पारस कोठारी, श्याम माहेश्वरी, भगवानसिंह चौहान, विनोद धोका, कैलाश पाटीदार आदि ने शासन से मांग की है कि पर्यावरण एवं पक्षियों की घटती संख्या को देखते हुए सभी गांव और नगरों में पक्षी विहार बनाए जाना चाहिए, ताकि प्रकृति को सुदृढ़ बनाया जा सके।