मानस कांबले का कटनी से इंडियन आइडल, मुंबई तक का सफर
कटनी मानस कांबले का कटनी से इंडियन आइडल, मुंबई तक का सफर , गायन के क्षेत्र में सबसे बड़े मंच सोनी टी. वी. चैनल द्वारा प्रसारित “इंडियन आइडल सीजन 14” में 14 अक्टूबर 23 शनिवार को प्रसारित इंडियन आइडल के प्रसारण में जिला कटनी के रोशन नगर निवासी मानस कांबले ने एक शानदार प्रस्तुति दी ।
जिसे उपस्थित जजों द्वारा काफी सराहना प्राप्त हुई। इंडियन आइडल के निर्णायक मंडल में श्री विशाल डडलानी,गायिका श्रेया घोषाल और पार्श्व गायक कुमार सानू ने मानस के प्रस्तुति की सराहना की। निर्णायकों द्वारा मानस को, प्रस्तुति पर अगले राउंड हेतु गोल्डन माइक प्रदान किया गया।
मानस अनिल कांबले,डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर,आनंद विभाग एवं मनीषा कांबले, शिक्षिका, ई.पी.ई.एस., शाला देवराखुर्द,कटनी के बड़े पुत्र हैं।