FEATUREDLatestराष्ट्रीय

केदारनाथ में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, खूबसूरत नजारा देख झूमे श्रद्धालु

केदारनाथ: केदारनाथ में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, खूबसूरत नजारा देख झूमे श्रद्धालु । केदारनाथ में भक्तों की भीड़ पहुंच रही है। भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने जा रहे हैं। अब भक्त केदारनाथ में बर्फबारी का भी आनंद ले सकेंगे। इस सीजन की पहली बर्फबारी 15 अक्टूबर को केदारनाथ में हुई। केदारनाथ में 25 अप्रैल को कपाल खुले थे। उसके बाद से ही केदारनाथ धाम में भक्तों का तांता लगा हुआ है। नवरात्रि के पहले दिन केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई।

केदरनाथ धाम में रविवार को बर्फबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बर्फबारी के बावजूद लोग केदारनाथ धाम में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद मौसम में गिरावट आ गई है।

इसे भी पढ़ें-  Murder Of Rajput Karni Sena President: राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की गोली मारकर हत्या, 2 आरोपी हुए फरार