#MP Vidhansabha ElectionsLatestPoliticsमध्यप्रदेश

BSP 4th List बहुजन समाज पार्टी ने जारी की कैंडिडेट्स की चौथी सूची, बहोरीबंद से गोविंद पटैल को टिकट

BSP 4th List राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. राज्य में चुनावी गतिविधियों और चुनावी सभा और रेैलियों के आयोजन में भी तेजी देखने को मिल रही है. इस बीच आज बसपा की ओर से राज्य में उम्मीदवारों की चौथी सूची भी आ गई है।

इसे भी पढ़ें-  सुबह 9 बजे या उसके बाद लगेंगी स्कूल, कटनी कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बहुजन समाज पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी गई है. बसपा की चौथी सूची में कुल 31 प्रत्याशियों के नाम हैं. इसमें छतरपुर के महाराजपुर सीट से महेश कुशवाह को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं शिवपुरी के कोलारस सीट से नवल सिंह धाकड़ को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि रीवा के देवतालाब से अमरनाथ पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं कटनी की बहोरीबंद से गोविंद पटैल को उम्मीदवार बनाया गया।

देखें 31 नामों की लिस्ट

इसे भी पढ़ें-  विधानसभा चुनाव- आयोग की इस वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे विधानसभा निर्वाचन के परिणाम