LatestSportsक्रिकेटखेलराष्ट्रीय

world cup 2023 ind vs pak भारत ने विश्वकप में आठवीं बार पाकिस्तान को धो डाला, अमित शाह मौजूद रहे दर्शकों के बीच

world cup 2023 ind vs pak भारत ने विश्वकप में आठवीं बार पाकिस्तान को धो डाला भारत इकलौता ऐसा देश है जिसने किसी टूर्नामेंट में लगातार 8 संस्करणों में एक टीम को पराजित किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत को पाकिस्तान बे 192 रन का टारगेट दिया था । भारतीय बल्लेबाजों ने इसे 30.2 ओवर में ही बना डाला। भारत के तीन विकेट गिरे। देश के गृहमंत्री अमित शाह मैदान पर मौजूद थे।

रोहित शर्मा शतक से चूक गए उन्होंने 86 धुआंधार रन ठोंक डाले। उन्होंने मैच की पहली गेंद में चौका मारकर इरादे जाहिर कर दिए थे। साथ आये शुभमन गिल ने भी दूसरी तरफ से शानदार शॉट लगाए। इससे पहले भारत के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 191 रन पर ऑल आउट कर दिया था। पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद फिर पाकिस्तान में पाक टीम की बुराई शुरू हो गई है।

रोहित ने शाहीन शाह अफरीदी के ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर रन चेज से शुरुआत की। शाहीन ने अपने दूसरे ओवर में शुभमन गिल को बैकवर्ड पॉइंट पर शादाब के हाथों कैच कराया। इसके बाद विराट कोहली 10वें ओवर में कैच आउट हो गए। रोहित शर्मा 86 रन बनाकर शाहीन की बॉल पर कैच आउट हुए। ये उनके करियर की 53वीं हाफ सेंचुरी रही। भारत का स्कोर 27 ओवर में 3 विकेट पर 170 रन है।

इसे भी पढ़ें-  हार पर रार: इंडिया गठबंधन में फूट, जमकर बरसे अखिलेश, ममता

9वें ओवर में विराट कोहली रन आउट होने से बाल-बाल बचे, लेकिन 10वें ओवर में कैच आउट हो गए। ओवर की तीसरी बॉल हारिस रऊफ ने फुल टॉस फेंकी, रोहित ने पंच किया, लेकिन बॉल मिड-ऑन फील्डर के हाथ में चली गई। रोहित रन दौड़ने के लिए आधी पिच तक आ गए, लेकिन कोहली क्रीज में ही रहे। रोहित को अपनी ओर आते देख कोहली ने भी रन लेना शुरू किया, इतने में फील्डर शाहीन अफरीदी ने स्ट्राइकर एंड पर थ्रो फेंक दिया। कोहली ने डाइव लगाई, लेकिन अफरीदी का थ्रो स्टंप्स पर नहीं लगा। अगर थ्रो लगता तो विराट को पवेलियन लौटना पड़ता।विराट इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और अगले ही ओवर में कैच आउट हो गए। उन्हें हसन अली ने पवेलियन भेजा।

इसे भी पढ़ें-  Love Jihad: धर्म परि‍वर्तन के बाद हरदोई से हरि‍याणा ले गए: युवती को जबरन खिलाया गोमांस, दुष्कर्म भी किया, शोएब सहि‍त 5 अज्ञात पर रिपोर्ट