Katni Breaking आचार संहिता की आड़ में दुर्गा समितियों, टेंट लाइट तथा DJ संचालकों को परेशान करने पर भड़का आक्रोश, कचहरी चौक में धरना शुरू, भारी गहमा गहमी
कटनी। चुनाव आचार संहिता क्या लगी प्रशासन के हाथों मानों आपात काल लग गया यह कहना है कटनी के टेंट लाइट एसोसिएशन डीजे संचालक एवं दुर्गा समितियों का। दरअसल इन लोगों को आचार संहिता का हवाला देकर प्रशासन बेवजह परेशान करने पर उतारू हो गया।
यह आरोप के साथ समितियों के साथ टेंट लाइट एसोसिएशन व डीजे लाइट एसोसिएशन वाले कचहरी चौक पहुंच कर धरने पर बैठ गए। इन लोगों का कहना है कि त्योहार में ही उन्हें काम मिलता है। हर छोटे व्यवसायी को व्यापार का मौका मिलता है यही नहीं स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलते हैं लेकिन कटनी में पुलिस प्रशासन इसे आपात काल के रूप में प्रदर्शित कर शांतिपूर्ण शहर में उन्माद का वातावरण बानरहि है। कहीं दुर्गा समितियों को रोका जा रहा तो कहीं टेंट वालों को परमिशन के लिए भटकाया जा रहा नियमों की दुहाई देते बीती रात रंगनाथ थाने की पुलिस ने एक डीजे जप्त कर लिया यह गरीब लोगों पर प्रशासन का गैरकानूनी डंडा है।
टेंट लाइट वालों ने कहा कि अगर कटनी में प्रशासन विशेष तौर पर कतिपय पुलिस अधिकारी यह टेंट वालों डीजे वालों को परेशान करना बंद नहीं करते तो टेंट वाले मजबूरी में न सिर्फ त्योहार से दूर हो जाएंगे वरन मतदान अर्थात चुनाव का भी बहिष्कार करने पर मजबूर होंगे बहरहाल समाचार लिखे जाने तक यहां हंगामा मचा था। यहां मौजूद टेंट और डीजे वालों ने नगर पुलिस अधीक्षक के खिलाफ खास तौर पर आक्रोश प्रगट किया लोगों का कहना था कि गत दिनों बुलाई गई बैठक में सीएसपी ने टेंट वालों डीजे संचालकों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
You must be logged in to post a comment.