#MP Vidhansabha ElectionsLatestPoliticsमध्यप्रदेश

BJP की 5th List पर बोले नरोत्तम ”सूची धमाकेदार ही होगी…धमाके होने वाले हैं, दिवाली का त्योहार जो आने वाला है, आतिशबाजी की उम्मीद है…’ बहोरीबंद में क्या होगा जानिए

Bjp अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट कल जारी कर सकती है. इसे धमाकेदार लिस्ट कहा जा रहा है. पांचवीं लिस्ट को लेकर पूछे जाने पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को बताया, ”सूची धमाकेदार ही होगी. आगे धमाके ही धमाके होने वाले हैं, दिवाली का त्योहार आने वाला है, ऐसे में सूची विस्फोटक होगी… आतिशबाजी की उम्मीद है.’

सूत्रों की मानें तो मौजूदा 25 से 30 विधायकों का टिकट कट सकता है. इसके पीछे का कारण उनके निर्वाचन क्षेत्रों में जनता में असंतोष को बताया जा रहा है. रिपोर्ट की मानें तो पार्टी को लगता है कि इनमें से लगभग आधे विधायक अपनी सीटें नहीं बचा पाएंगे. ऐसे में पार्टी नए चेहरों को मौका दे सकती है. इधर बात कटनी जिले की करें तो यहां बहोरीबंद सीट से तमाम विकल्प की चर्चा के बाद अंततः प्रणय पांडे के नाम पर मुहर लगी है। अंत मे कोई बड़ा हस्तक्षेप नहीं हुआ तो प्रणय की टिकट फाइनल होगी।

सिंधिया समर्थकों को लेकर कयास

इसे भी पढ़ें-  10000 के फरार इनामी बदमाश से जीआरपी पुलिस ने जब्त किए चोरी के 67 मोबाइल, चोरों से मोबाइल खरीद कर करता था विक्रय

BJP की पांचवी सूची से पहले जिन लोगों के राजनीतिक भविष्य को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं, उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ-साथ उनके करीबी नौ मंत्री भी शामिल हैं. इन 9 मंत्रियों में महेंद्र सिंह सिसोदिया, ओपीएस भदौरिया, बृजेंद्र सिंह यादव और सुरेश धाकड़ जैसे प्रमुख नाम हैं. ये सभी 2020 में सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे।

वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भी चर्चा है कि उनका नाम इस सूची में हो सकता है. संधिया अभी राज्यसभा सांसद हैं और उनके पास नागरिक उड्डयन मंत्री का चार्ज है. उन्होंने कभी राज्य का चुनाव नहीं लड़ा है. हालांकि बीजेपी ने इस बार जिस तरह से मध्य प्रदेश और राजस्थान में अपने सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को उतारा है, उससे लग रहा है कि इस बार पार्टी उन्हें भी विधानसभा चुनाव में उतार सकती है.

इसे भी पढ़ें-  प्रचंड हेलीकॉप्टर की खरीद को दी मंजूरी: 97 तेजस और 150 प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदेगी सेना

इन प्रमुख सीट पर क्या है खास

सिंधिया को लेकर चर्चा है कि उन्हें शिवपुरी से टिकट मिल सकता है. शिवपुरी से अब तक उनकी बुआ यशोधरा राजे सिंधिया चुनाव जीत रहीं थीं, लेकिन इस बार स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. ऐसे में चर्चा है कि इस सीट पर सिंधिया को उतारा जा सकता है. इसके अलावा ये भी चर्चा है कि पार्टी उन्हें गुना की दो अन्य सीटों बमोरी या कोलारस में से किसी एक पर उतार सकती है. ये दोनों सीटें भी गुना लोकसभा क्षेत्र में आती हैं, जहां से 2002 से 2014 तक ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद के रूप में जीत रहे थे.

इसे भी पढ़ें-  Train Cancelled: 5 दिसंबर से रतलाम मंडल से चलने वाली ट्रेन निरस्त

इसलिए पांचवीं सूची में हो रही देरी

दरअसल, चर्चा है कि पार्टी इस बार कई विधायकों के टिकट काटेगी, ऐसे में पार्टी ने लिस्ट जारी करने के लिए नवरात्रि का ऐसा समय चुना है जब सब त्योहारों में व्यस्त रहेंगे और नेता व उनके समर्थक भारी विरोध नहीं कर पाएंगे.