बाबू जी के नाम से पहचाने जाने वाले भाजपा नेता सरताज सिंह का निधन
मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रहे सरताज सिंह (Sartaj Singh) का निधन हो गया। गुरुवार सुबह 83 साल की उम्र में उन्होंने भोपाल (Bhopal) में अंतिम सांस ली। सरताज बाबू जी के नाम से पहचाने जाने वाले सरताज सिंह (Sartaj Singh) लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे 5 बार के सांसद, 2 बार के विधायक थे।
2018 के विधानसभा चुनाव में उनकी परंपरागत सीट सिवनी मालवा से टिकट न मिलने के बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर नर्मदापुरम सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन अपने शिष्य और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा (Former Assembly Speaker Sitasaran Sharma) से उन्हें हार मिली थी। बाद में उन्होंने फिर कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था।