FEATUREDLatest

Ayushman Yojana आयुष्मान कार्ड के बावजूद नहीं हो रहा इलाज तो फटाफट करें इस नम्बर पर कॉल

Ayushman Yojana आयुष्मान भारत योजना का लाभ देश में करोड़ों हितग्राहियों को मिल रहा है। निजी अस्पताल में उच्च स्तर का मुफ्त इलाज, गरीब एवं जरूरतमंदों को भी आसानी से उपलब्ध हो पा रहा है। यदि आप मध्य प्रदेश के रहवासी है तो इस योजना के तहत किसी भी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो सीधे आयुष्मान की मप्र हेल्पलाइन नंबर 18002332085 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आयुष्मान के राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 14555 से भी संपर्क किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-  Katni भीड़भाड़ वाले बाजार में बैल (नंदी) छत से गिरा

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को एक बड़ा वर्ग हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कराने में भी असमर्थ है, ऐसे में केंद्र सरकार ने गरीबों को अच्छे अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए आयुष्‍मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) शुरू की है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लोगों को केंद्र सरकार ने आयुष्‍मान कार्ड जारी किए हैं। आयुष्मान योजना के पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल में कार्डधारक इलाज करा सकता है। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि लिस्ट में शामिल अस्पताल भी इलाज करने से इंकार देते हैं। ऐसे में कार्डधारक को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें-  सुबह 9 बजे या उसके बाद लगेंगी स्कूल, कटनी कलेक्टर ने जारी किया आदेश