katni

Katni: यातायात पुलिस का विशेष चैकिंग अभियान, राजनैतिक दलों के नाम पट्टिका वाली गाड़ियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता के परिपालन के लिए यातायात पुलिस ने प्राभारी यातायत राहुल पांडेय के नेतृत्त्व में माधवनगर गेट में विशेष चैकिंग लगाकर नियम विरुद्ध नम्बर प्लेट, हूटर ब्लैक फिल्म, राजनैतिक दलों के नाम पट्टिका वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्यवाही की। ऐसे वाहनों से नियम विरुद्ध सामग्री निकलवाकर चालानी कार्यवाही की ।

इसे भी पढ़ें-  पार्क और साइलेंट जोन में बैठे लड़के लड़कियों के छूटे पसीने जब पुलिस ने पूछा घर का एड्रस, महिला पुलिस ने समझाइश के बाद छोड़ा