आचार संहिता लगते ही अवैध शराब के विरूद्ध कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही आरोपी के कब्जे से 18000 रू की 300 पाव देशी शराब व वाहन जप्त
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत रंजन (भा.पु.से.) द्वारा विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एवं आदर्श आचार संहिता लागू होने पर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाते हुए अवैध शराब व अन्य अपराधिक गतिविधियों पर सतत निगाह रखते हुए कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देषित किया गया है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से) के निर्दशन में, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केड़िया एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली कटनी निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में भ्रमण व चैकिंग की जाकर आदर्श आचार संहिता में जारी दिशा निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज सुबह करीब 05-05.30 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खिरहनी फाटक ब्रिज के पास एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी में अवैध रूप से शराब रखे हुए है और किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली कटनी से सउनि. प्रमोद गौतम को हमराह स्टाफ के रवाना किया गया। पुलिस के वाहन को देखकर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा गाड़ी से भागने का प्रयास किया गया परंतु टीम के द्वारा घेराबंदी करके उसे पकड़ा गया। संदेही व्यक्ति सफेद रंग की एक्टिवा गाड़ी क्र. MP21MP0154 साथ में लिए था। संदेही से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम विजय शंकर उर्फ राजुकमार निषाद पिता दयाषंकर निषाद उम्र 50 वर्ष नि. नई बस्ती जयनारायण निषाद के घर के पास कटनी का होना बताया। संदेही की तलाषी लेने पर एक्टिवा गाड़ी में सामने की तरफ एक बोरी में 150 पाव प्लेन देषी मदिरा एवं 150 पाव लाल मसाला देषी शराब कुल 300 पाव देषी मदिरा कीमती 18000 रू के पाए गए। आरोपी से शराब कब्जे में रखने के संबंधी दस्तावेजों की मांग किए जाने पर कोई भी दस्तावेज होना नही बताया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का घटित करना पाए जाने पर मौके पर ही समक्ष स्वतंत्र गवाहान के अवैध मदिरा को सीलबंद कर, अपराध में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा क्रमांक MP21 MP 0154 एवं आरोपी को थाना लाया गया। आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 718/2023 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय जे.आर. पर पेष किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम- विजय शंकर उर्फ राजुकमार निषाद पिता दयाषंकर निषाद उम्र 50 वर्ष नि. नई बस्ती जयनारायण निषाद के घर के पास कटनी। बरामद माल व कीमत- 150 पाव देषी प्लेन व 150 पाव देषी मसाला कुल 300 पाव कीमती 18000 रू एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा क्र. MP21 MP 0154 कीमती 80000 रू
आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र में लगातार दबिष देकर अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाहियां लगातार जारी रहेगीं ताकि स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से आदर्ष आचार संहिता का पालन कराते हुए निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराया जा सके।
पुलिस कार्यावाही में विशेष भूमिका- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से) के निर्देषन में, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केड़िया एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आषीष कुमार शर्मा, सउनि. प्रमोद गौतम, आर. हिमांषु दुबे, उपेन्द्र बहादुर सिंह, अमित सिंह की अहम भूमिका रही।