HealthLatestफिटनेस फंडाराष्ट्रीय

Sun Pharma and Aurobindo: सन फार्मा और अरबिंदो ने वापस मंगाईं दवाएं, आंखों के इलाज में होता है इनका प्रयोग

Sun Pharma and Aurobindo: सन फार्मा और अरबिंदो ने वापस मंगाईं दवाएं, आंखों के इलाज में इनका प्रयोग होता है। यूएसएफडीए के अनुसार, क्लास तीन रिकॉल की शुरुआत ऐसी स्थिति में की जाती है, जिसमें किसी उल्लंघनकारी उत्पाद से सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका नहीं होती है, पर वह अपनी क्षमता के अनुरूप असर नहीं डालती है।

प्रमुख दवा निर्माता सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और अरबिंदो फार्मा, विनिर्माण संबंधी खामियों के कारण अमेरिकी बाजार से अपने उत्पाद वापस मंगा रहे हैं। मुंबई स्थित सन फार्मा की यूएस आधारित सहायक कंपनी अमेरिकी बाजार से सेक्वा (साइक्लोस्पोरिन ऑप्थेल्मिक सॉल्यूशन) के 69,707 कार्टन वापस मंगा रही है।

 

इसे भी पढ़ें-  MP Election Counting Katni: मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी में वोट काउंटि‍ंग की समस्त तैयारी पूरी

इस दवा का इस्तेमाल सूखी आंखों के इलाज में किया जाता है। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) के अनुसार, अपनी घोषित क्षमता से कम प्रभावशाली साबित होने के कारण न्यू जर्सी स्थित सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज अपने उत्पाद को वापस ले रही है। कंपनी ने इस साल सात सितंबर को राष्ट्रव्यापी (यूएस) क्लास तीन रिकॉल की शुरुआत की।

इसे भी पढ़ें-  Election Katni Result Live Update: चौथे राउंड की मतगणना कंप्‍लीट, विजयराघवगढ़ से संजय पाठक 4300 वोट से आगे, चौथे राउंड में बड़वारा के बीजेपी प्रत्याशी धीरेन्द्र 7987 वोट से लीड पर , जानि‍ए महाकौशल का पूरा अपडेट

प्रतिकूल प्रभाव की आशंका नहीं

यूएसएफडीए के अनुसार, क्लास तीन रिकॉल की शुरुआत ऐसी स्थिति में की जाती है, जिसमें किसी उल्लंघनकारी उत्पाद से सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका नहीं होती है, पर वह अपनी क्षमता के अनुरूप असर नहीं डालती है। हैदराबाद की अरबिंदो फार्मा अमेरिका से पार्किंसंस रोग की दवा रासगिलीन की 9,890 बोतलें वापस मंगा रही है।

इसे भी पढ़ें-  MP Election Vijayraghavgarh, Katni Murwara, Bahoriband, Badwara Results Live Updates : सातवें राउंड की मतगणना में संजय पाठक 7500 से लीड पर, बड़वारा के धीरेन्द्र सिंह नें 16000 हजार वोट से कांग्रेस प्रत्याशी बसन्त सिंह को किया पीछे