Latest

संजय नगर के डॉक्टर ने करवाया नेत्र रोगों की जांच



रविवार को संजय नगर के डॉक्टर जाकिर हुसैन वॉर्ड में विशाल नेत्र परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान में नेत्र चिकित्सा द्वारा सभी नेत्र संबंधित रोगों की जांच की गई। जांच में लगभग 100 से ज्यादा लोगों का परीक्षण हुआ जिसमें 15 लोगों को मोतिया बिंद के ऑपरेशन की सलाह दी गई।

इस अवसर पर, दो लोगों को तत्काल इलाज के लिए गीता गुप्ता चेरिटेवाल ट्रस्ट बरगवां हॉस्पिटल में भेजा गया। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम युवा समाजसेवी करण मिश्रा जी द्वारा संचालित किया गया था।

आयोजक: करण मिश्रा
संपर्क: 8435354893

इसे भी पढ़ें-  Jeet ke Aage BJP: उमर अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार: पिता मुख्‍तार की जान को खतरा, जेल में जहां BJP की सरकार नहीं, उस राज्य की जेल में भेज दो