katniLatest

katni online fraud एक रुपये का किया ट्रांजेक्शन और कुछ मिनट में शख्स के Bank AC से कट गए एक लाख रुपए

katni online fraud कटनी में आन लाइन ठगी का मामला सामने आया है। जबलपुर का एक युवक दवाई लेकर लौट शख्स को महज एक रुपए ट्रांजेक्शन करना भारी पड़ गया। उसके खाते से कुछ मिनट के अंदर ही एक लाख की ऑनलाइन की ठगी हो गई।

मामला बस स्टैंड चौकी के पास है, जहां जबलपुर निवासी अनुज मदन गंभीर बीमारी का इलाज करवाकर जबलपुर के लिए लौट ही रहे थे तभी एलोवेरा सहित अन्य आयुर्वेदिक दवाइयां लेते वक्त उसने एक रुपये का ट्रांजेक्शन किया था, पांच मिनट के भीतर ही 49 हजार 999 रुपए की रकम दो बार कट गई।

पीड़ित अनुज मदन ने तुरंत बैंक में कॉल करके अकाउंट को लॉक करवाया और कोतवाली थाना पहुंचकर अपने साथ हुए ऑनलाइन ठगी की सूचना ऑनड्यूटी एसआई अरुणपाल की दी। जिसके बाद तुरंत पुलिस ने मिली शिकायत के अनुसार साइबर सेल को मामले की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें-  Train Cancelled: 5 दिसंबर से रतलाम मंडल से चलने वाली ट्रेन निरस्त

पुलिस के मुताबिक युवक के साथ हुई 99 हजार 998 रुपये किस खाते में गए हैं, इसकी जानकारी 24 घंटे बीतने के बाद पता चल जाएगी। फिलहाल टीम दोनों एकाउंट को लॉक कर जांच कर रही है ताकि पीड़ित का ज्यादा से ज्यादा पैसा रिकवर कर सकें।

इसे भी पढ़ें-  खराब परीक्षा परिणाम वाले 10 स्कूलों के प्राचार्यो की 1 दिसंबर को लगेगी क्‍लास