7th pay commission For Teacher मध्य प्रदेश के 2.37 लाख शिक्षकों को क्रमोन्नति और समयमान वेतनमान का तोहफा
7th pay commission For Teacher MP में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों को चुनाव से पहले सरकार की ओर से खुशखबरी मिली है। क्रमोन्नति वेतनमान का आदेश कर दिया गया।
जानिए प्रमुख HIGHLIGHTS 7th pay commission For Teacher
- प्रदेश में दो लाख 87 हजार शिक्षक (अध्यापक से शिक्षक बने) हैं, जो शिक्षक वर्ष 2006 में नियुक्त हुए थे।
- – 12, 24 और 30 साल की सेवा पर मिलेगा लाभ
- एक जुलाई 2018 से होगी गणना
MP Teacher Good News मध्यप्रदेश में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। क्रमोन्नति वेतनमान का आदेश जारी हो गया है। आचार संहिता लगने की सुगबुगाहट के बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 2.37 लाख शिक्षकों को क्रमोन्नति और समयमान वेतनमान वेतनमान का तोहफा दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में प्राथमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक संवर्ग को सहायक शिक्षक और उच्च श्रेणी शिक्षक की तरह क्रमोन्नति वेतनमान योजना में सम्मलित करने का उल्लेख है।
इन संवर्ग के शिक्षकों जुलाई 2018 या उसके बाद से 12, 24 और 30 साल की सेवा पूरी करने पर क्रमोन्नत वेतनमान मिलेगा। प्राथमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक (खेल), प्राथमिक शिक्षक (संगीत- गायन और वादन), प्राथमिक शिक्षक (संगीत- नृत्य), प्राथमिक शिक्षक (विज्ञान), प्राथमिक शिक्षक (आईटी) को 6वें वेतनमान में 5200-20200 ग्रेड पे 2400 को 12 साल में पहली क्रमोन्नति पर 9300-34800 ग्रेड पे 3200 रुपए मिलेगा।
इन्हें 24 साल की सेवा पूरी करने पर 9300-34800 ग्रेड पे 3800 और 30 साल की सेवा पूरी करने पर 9300-34800 ग्रेड पे 4200 रुपए दिया जाएगा। इसी तरह सातवें वेतनमान में नियुक्ति वेतनमान लेवल छह (25300-80500), 12 साल की सेवा पूरी करने पर लेवल 6 (32800-103600), 24 साल की सेवा पूरी करने पर लेवल (36200-114800), 30 साल की सेवा पूरी होने पर लेवल 10 में 42700-135100 रुपए का वेतनमान दिया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षकों के लिए यह वेतनमान माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक (खेल), माध्यमिक शिक्षक संगीत (गायन और वादन) को छठवें वेतनमान में 9300-34800 ग्रेड पे 3200 दिया जाएगा। 12 साल की सेवा पूरी करने पर इन्हें 9300-34800 ग्रेड पे 3600 और 24 साल की सेवा पूरी होने पर 9300-34800 ग्रेड पे 4200, जबकि 30 साल की सेवा पूरी करने पर 15600-39100 ग्रेड पे 6600 दिया जाएगा।
इसी संवर्ग के शिक्षकों को सातवें वेतनमान में नियुक्ति पर लेवल 6 में 32600-103600, 12 साल की सेवा पूरी होने पर लेवल 9 में 36200 से 114800, 24 साल की सेवा पूरी होने पर लेवल 10 में 42700-135100 रुपए और 30 साल की सेवा पूर्ण होने पर लेवल 13 में 67300-206900 वेतन दिया जाएगा। सभी संवर्ग के लिए सेवा अवधि की गणना एक जुलाई 2018 से मान्य होगी।
लेवल नौ शिक्षकों को 36200-114800 रुपए ग्रेड पे
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए भी 6वें और 7वें वेतनमान के आधार पर वेतन तय किए गए हैं। इस संवर्ग में लेवल 9 शिक्षकों को नियुक्ति तारीख से 36200-114800 रुपए ग्रेड पे मिलेगा। 10 साल की सेवा में प्रथम लेवल 10 के लिए 42700-135100 रुपए जबकि 20 साल में द्वितीय वेतनमान पर 56100 से 177500 रुपए का वेतनमान मिलेगा।
ऐसे होगा एक लाख शिक्षकों को नुकसान
राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि, सरकार ने हमारी मांग को माना है और क्रमोन्नति और समयमान वेतनमान के आदेश जारी किए हैं, इससे विसंगति खत्म हुई है और नियुक्ति दिनांक से लाभ मिलेगा। पर अब पुरानी पेंशन की मांग के लिए हम संघर्ष करेंगे।