katniLatestमध्यप्रदेश

Katni Breaking कटनी जिला जेल की ऊंची दीवार फांदकर विचाराधीन कैदी फरार, मचा हड़कंप

Katni Breaking कटनी जिला जेल की बड़ी बड़ी दीवाल को फांदने की कोई सोच भी नहीं सकता लेकिन एक विचारधीन कैदी ने यह कर दिखाया। जेल प्रशासन की मानें तो निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी आड़ में कैदी भाग निकला यह कैमोर में एक महिला की हत्या का आरोपी है बंदी का नाम लल्लन कोल है। कलेक्टर ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

इसे भी पढ़ें-  Aanganbadi: कलेक्टर अवि‍ प्रसाद ने आंगनबाड़ी केंद्र पुरैनी में बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर किया भोजन

कैमोर के लालनगर निवासी बंदी लल्लन कोल बड़ारी गांव में रेलवे साइडिंग में एक महिला की हत्या के मामले में एक साल से जिला जेल में बंद था। शुक्रवार को जेल में मरम्मत का कार्य चल रहा था।

दोपहर तीन बजे के लगभग मरम्मत कार्य का फायदा उठाते हुए लल्लन जेल की दीवार के पास पहुंचा और दीवार फांदकर फरार हो गया। बंदी के फरार होते हुए जिला जेल में हड़कंप मच गया और झिंझरी पुलिस के साथ कलेक्टर अवि प्रसाद को भी मामले की सूचना दी गई।

इसे भी पढ़ें-  Mathura Road Accident: वाहन से टकराया बारातियों से भरा ट्रैवलर, 4 की मौत; हरियाणा से मथुरा आई थी बरात

कलेक्टर श्री प्रसाद ने मजिस्ट्रियल जांच हेतु दो कार्यपालिक मजिस्ट्रिेट की नियुक्ति की है, जो कैदी के फरार होनें की परिस्थितियों की जांच करेंगे। मजिस्ट्रियल जांच का दायित्व संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा और डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद चतुर्वेदी को सौपा गया है। ये दोनो कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कैदी के फरार होने की परिस्थितियों की जांच कर 24 घंटे के भीतर जांच प्रातिवेदन सौंपेंगे।

इसे भी पढ़ें-  Big Breaking कटनी एसपी आफिस में आरक्षक ने किया आत्मदाह का प्रयास

news updating.