EntertainmentFEATUREDमनोरंजन

दूसरी शादी करने से पहले Saif Ali Khan ने अमृता को बताया था अपना हाल, जानिए क्या कहा था?

दूसरी शादी करने से पहले Saif Ali Khan ने अमृता को बताया था अपना हाल : सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की जोड़ी 90 के दशक की चर्चित जोड़ियों में से एक थे

Saif Ali Khan

दोनों की शादी से लेकर तलाक तक ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. सबसे पहले बात करें इनकी शादी की तो यह साल 1991 में हुई थी. बताते हैं कि यह शादी घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर हुई थी. ना तो अमृता और ना ही सैफ के घरवाले इस शादी के लिए राजी थे. वहीं, दोनों के बीच उम्र का भी बड़ा गैप था. सैफ उम्र में अमृता से 13 साल छोटे थे

इसे भी पढ़ें-  Long Hair Lady Smita Shriwas: प्रयागराज की स्मिता का लम्बे बालों के लिये गिनीज बुक में नाम दर्ज

अमृता से 13 साल बाद हो गया था तलाक

आपको बता दें कि 1991 में जब सैफ अमृता की शादी हुई थी उस समय अमृता फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस थीं. वहीं, सैफ ने तब फिल्मों में डेब्यू तक नहीं किया था. बहरहाल, इस शादी से इनके घर दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद सैफ- अमृता के बीच इस कदर तनाव बढ़ा कि 2004 में यह दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. सैफ- अमृता की शादी 13 साल चली थी.

इसे भी पढ़ें-  लाडली का कमाल, बिरला गर्ल के इरादे फौलादी, मेहनत से क‍िया इस कंपनी का टेकओवर

 

दूसरी शादी से पहले सैफ ने अमृता को लिखा था लैटर

साल 2008 में फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान सैफ और करीना (Kareena Kapoor) एक दूसरे के करीब आ गए थे. कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी करने का फैसला किया था. इस बीच शादी से पहले सैफ अली खान ने एक लैटर अपनी एक्स वाइफ अमृता सिंह के लिए लिखा था. इस लैटर में सैफ ने अमृता को बताया था कि वे करीना से शादी कर रहे हैं साथ ही अमृता को उनकी आगे की लाइफ के लिए भी शुभकामनाएं दी थीं.

इसे भी पढ़ें-  भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग बंद करने की तैयारी का दावा, सरकार का इंकार