katniLatestमध्यप्रदेश

दो फूल एक माली! निजी बैंक की महिला कर्मियों के बीच जमकर हुआ प्रेम प्रसंग पर विवाद, बुलाना पड़ी पुलिस

कटनी। शहर के कचहरी चौक स्थित एक निजी बैंक में आज शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब बैंक की दो महिला कर्मचारी आपस मे भिड़ गईं। दोनों के बीच शुरू हुई बहस तीखी होती चली गई। मामला जब मारपीट तक पहुंचा तब बैंक प्रबंधन ने पुलिस को खबर की। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा बड़ी मुश्किल से दोनो महिला कर्मचारियों को समझा बुझा कर शांत किया।

इसे भी पढ़ें-  Rat Miners ने 24 घंटों में हाथ से कर दी 12 मीटर खुदाई, सुरंग में ड्रिलिंग के पैसे लेने से कि‍या इंकार, जानें कैसे मिला रेस्क्यू ऑपरेशन का काम?

चर्चा सामने आई तो यह हंगामा और भी दिलचस्प होने लगा। दोनों महिला कर्मचारियों की आपस में हो रही इस बहस से लोगों को इतना तो पता लग रहा था कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है लेकिन इसमें ट्विस्ट तब आया जब पता लगा कि किसी एक ही व्यक्ति से यह दोनों प्रेम करतीं थीं पर दोनों को यह बात पता नहीं थी।

मजेदार यह कि जिसे दोनों अपना अपना प्यार समझती थीं उसने भी दोनों को अब तक इस बात का आभाष नहीं होने दिया, पर सही है कहा गया है प्यार छिपता नहीं और जब दो फूल एक माली हो तो झुकता नहीं। बस यह प्रेमी महाशय को दोनों ने पकड़ा लेकिन विवाद कतिथ प्रेमी से करते करते यह प्रेमिका आपस मे झगड़ बैठीं और मामला पुलिस तक जा पहुंचा। बहरहाल लोग बैंक के सामने देर तक मजमा लगाए रहे। पुलिस ने हंगामे पर अपनी इस्टाइल में समझाइश भी दी। अब देखना यह है कि बैंक इस घटना को कितनी गम्भीरता से लेता है या फिर मामला प्रेम से ही निपट जाता है।

इसे भी पढ़ें-  Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र किया वितरित, सरकारी विभागों-संगठनों में मिलेगी नौकरी