katni

महापौर प्रीति सूरी ने नेहरू वार्ड का निरीक्षण कर दिये सख्त निर्देश, चाट ठेला-टपरों को ग्राउण्ड में शिफ्ट किया जायेगा

कटनी। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा 4 अक्टूबर को सायं 6 बजे पं. जवाहर लाल नेहरू वार्ड स्थित बड़े ग्राउण्ड का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान वार्ड के नागरिकों की समस्यायें सुनते हुये वार्ड में फुटकर सब्जी, फल, चाट ठेला, फुल्की आदि विक्रेताओं द्वारा जगह-जगह ठेला लगाये जाते है, जिन्हें वार्ड के बड़े ग्राउण्ड में शिफ्ट कराने एवं स्थापित पोल में प्रकाश की व्यवस्था व गढ्ढों को बजरी डालकर समतल किये जाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक, स्थानीय पार्षद श्री शशिकांत तिवारी, एमआईसी सदस्य एवं पूर्व निगमाध्यक्ष श्री संतोष शुक्ला, बीना बैनर्जी, सुभाष शिब्बू साहू पार्षद सीमा श्रीवास्तव, शकुन्तला सोनी, प्रभा गुप्ता सुमित्रा रावत सहायक यंत्री सुनील सिंह आशीष बिलैया एवं वार्ड के वरिष्ठजन मास्टर उदवानी जी, सुनील पुरूस्वानी, पिंकी जैन, डब्बू डुग्गल, पं. नारायणी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें-  indian railway पमरे से गुजरने वाली 15 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित, दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन निरस्त