jabalpurLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

PM Modi Jabalpur Live: प्रधानमंत्री रथ पर सवार होकर जनता के बीच से मंच तक आए, स्मारक और उद्यान का भूमि पूजन करेंगे

PM Modi Jabalpur Live। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जबलपुर में सदर स्थित गैरिसन ग्राउंड पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री रथ पर सवार होकर जनता के बीच से मंच तक आए। इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर में व्यवस्थाओं को पूरी तरह से चाैकस कर दिया गया। गैरिसर ग्राउंड के आस-पास से आवाजाही पर पैनी नजर रखी जा रही है। जगह-जगह बैरीकेट लगा दिए गए हैं।

व्यवस्था ऐसी कि परिंदा भी नजरों से बचकर जा पाए

कार्यक्रम से पहले राज्य स्तर के आला अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ संभागायुक्त, आइजी, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने आयोजन स्थल का दौरा किया। प्रशासन, पुलिस सहित केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसी व्यवस्था कर रखी हैं कि परिंदा भी नजरों से बचकर जा पाए।

प्रभारी मंत्री भार्गव करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवानी

प्रदेश के लोक निर्माण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव गुरुवार को जबलपुर पहुंच चुके हें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जबलपुरप्रवास के दौरान भार्गव उनकी अगुवानी करेंगे, उन्हें मिनिस्टर इन वेटिंग नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत वे रहली प्रस्थान करेंगे।

इसे भी पढ़ें-  विधानसभा चुनाव- आयोग की इस वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे विधानसभा निर्वाचन के परिणाम

चौराहे से गैरिसन मैदान तक के रास्ते को छावनी में तब्दील

 

सर्किट हाउस क्रमांक एक के पास स्थित चौराहे से गैरिसन मैदान तक के रास्ते को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इसी प्रकार से वैलांकिनी माता चौक से भी गैरिसन मैदान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आयोजन स्थल के आस-पास दो किलीमीटर की परिधि में विशेष नजर रखी जा रही हैं। डुमना से गैरिसन तक के रास्ते में भी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा सैनिक तैनात हैं।

इसे भी पढ़ें-  खिरवा गांव की बेटी स्वाति मौर्य ने की पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता