katni

मनचला परेशान करे तो घबराएं नहीं डायल करें यह नम्बर, महिला पुलिस ने सिखाए आत्मरक्षा के गुर

कटनी मिशन शक्ति अभियान के तहत गर्ल्स कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमे महाविद्यालय की छात्राओं आत्मरक्षा के गुर सीखे। पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन के दिशा निर्देशन में, अति.पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया व उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी मधु पटेल द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के लिये जागरूक करने हेतु मुहिम चलाई जा रही है।

महिला थाना प्रभारी द्वारा गर्ल्स कॉलेज पहुँचकर बालिकाओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। महिलाओं को इसका सदैव एहसास होना चाहिए ।

मनचला परेशान करें तो घबराएं नहीं पुलिस को बताएं

महिला सशक्तिकरण के तहत बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के गर्ल्स कॉलेज में महिला थाना प्रभारी मधु पटेल ने बालिकाओं को जागरूक करते हुए कहा कि कहीं आते-जाते यदि रास्ते में या फिर कहीं कोई मनचला आपको परेशान करे तो घबराएं नहीं, ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए आप लोग खुद एक्टिव रहे एवं टोल फ्री नंबर पर कॉल करके तत्काल पुलिस को सूचना दें। इस दौरान उपस्थित बालिकाओं को महिला हेल्प लाइन-1090, सीएम हेल्प लाइन नंबर-181, डायल 100 , चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, कंट्रोल रूम कटनी नम्बर – 7587615946 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।

इसे भी पढ़ें-  खिरवा गांव की बेटी स्वाति मौर्य ने की पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता

नियम-कानून के प्रति उन्हें जागरूक किया

पुलिस ने इस दौरान बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण व आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून के बारे में जानकारी दी । महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा के प्रति कटनी पुलिस सदैव तत्पर है उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस 24×07 घण्टे तैनात है।

यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहें, सदैव नियमों का पालन करें

महिला थाना प्रभारी मधु पटैल द्वारा छात्राओं को बताया कि रोड़ पर सुरक्षित आवागमन हेतु नियम बनाए गये है जिनका पालन करना अच्छे नागरिक के कर्तव्य है। दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिये, वाहन चलाते समय मोबाईल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये, चार पहिया चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिये।यातायात नियमों का पालन करने से हम अपने जीवन को दुर्घटना से बचा सकते है।

इसे भी पढ़ें-  2 दिसंबर को कृषि उपज मंडी में मतगणना हेतु नियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों का प्रशिक्षण

नशा युवाओं के लिये अभिशाप

महिला थाना प्रभारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय मे नशे के प्रभाव में युवा अपने जीवन को बर्बाद कर रहें है। नशा युवा पीढी के लिए अभिशाप है, नशे व्यवसन से दूर रहें व अपना मन पढ़ने, सीखने खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे लगायें तथा समाज व देश के उत्थान में अपना योगदान दें।

इसे भी पढ़ें-  विधानसभा चुनाव- आयोग की इस वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे विधानसभा निर्वाचन के परिणाम