छतरपुर में मानसिक रूप से बीमार मां ने बेटी का कुल्हाड़ी से गला काट उतारा मौत के घाट
छतरपुर में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। मां ने कुल्हाड़ी से बेटी की गर्दन पर एक के बाद एक पांच वार कर मौत के घाट उतार दिया। बेटी की उम्र महज 12 साल थी। हत्यारी मां की मानसिक हालत खराब बताई जा रही।
बाजू में सो रहे बेटे की नींद खुली तो वो मां का ये रूप देखकर डर कर घर से बाहर भागा और चिल्लाकर आस पड़ोस के लोगों को बुलाया। घटना जिले के भगवां थाना इलाके की है। दिल दहला देने वाली ये घटना छतरपुर जिले भगवां थाना इलाके के पुतरीखेरा गांव की है। बताया जा रहा है कि जिस महिला ने बेटी की हत्या की है वो मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज भी चल रहा है।
उसका पति दिल्ली गया हुआ था और इसी दौरान सोमवार की रात मां अपना मानसिक संतुलन खो बैठी और कुल्हाड़ी उठाकर अपनी ही बेटी पूजा अहिरवार पर हमला कर दिया। पास सो रहा 10 साल का बेटा डर के कारण भागा और चिल्लाकर पड़ोसियों को बुलाया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मां को गिरफ्तार कर लिया है।