katni

Crime In Katni: कटनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 5 जुआरियों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Juaa Stta Crime In Katni: कटनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 5 जुआरियों को रँगे हाथों गिरफ्तार किया। जुआरियों समेत अवैध धंधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसपी कटनी ने मुहिम चलाई है।

जिसे लेकर पूरा पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है। आज जब  विभाग को इसी दौरान सूचना मिली की 5 युवकों का ग्रुप ताश के पत्तों पर पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहा है। सूचना पर वहा लोग खेलते दिखाई दिए। और टीम ने रँगे हाथों पकड़ लिया।

मिली जानकारी अनुसार जुआडियो के खिलाफ  पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केड़िया, एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया के द्वारा टीम बनाकर 2 अक्टूबर को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धूरी (बंधी) मे नदिया तला के पास कुछ लोग रूपये-पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है।

इसे भी पढ़ें-  Katni Results Live कटनी जिले की चारों सीट पर भाजपा प्रत्याशी लगभग 15 हजार वोट से आगे, बड़वारा में 25 हजार की लीड, संजय पाठक पहुंचे मतगणना स्थल

नगद 4 हजार 640 रूपये एवं 52 तास के पत्‍ते

सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ।जहा ग्राम धूरी (बंधी) मे नदिया तला के पास देखा कि कुछ लोग जुआ खेल रहे तब घेराबंदी किया।

इनकी हुई गिरफ्तारी

01 श्रीकांत यादव पिता सुसील यादव उम्र 28 साल निवासी बंधी धूरी थाना स्लीमनाबाद,

इसे भी पढ़ें-  Katni Result मुड़वारा सीट पर भी नहीं लगा कांटा, संदीप जायसवाल तीसरी बार जीते

02 छोटेलाल पिता बुध्दू कुशवाहा उम्र 31 साल निवासी धूरी थाना स्लीमनाबाद

  1. गोविंद पिता प्रेमलाल कुशवाहा उम्र 26 साल निवासी खिरहनी थाना स्लीमनाबाद

  2. अनिल लोधी पिता श्रीराम लोधी उम्र 38 साल निवासी धूरी थाना स्लीमनाबाद

  3. सप्पू यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 30 साल निवासी खिरहनी थाना स्लीमनाबाद

ऐसे की घेराबंदी, हुआ मामला दर्ज

घेराबंदी कर ताश पत्‍तो से हारजीत का दाव लगाकरर जुआा खेलते पकडा गया जिनके फड एवं पास 4640/- रूपये एवं 52 तास पत्‍ते जप्‍त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्‍ट के तहत कार्यवाही की गई।

इसे भी पढ़ें-  MP Election Counting Katni: मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी में वोट काउंटि‍ंग की समस्त तैयारी पूरी

उल्लेखनीय भूमिका-

जुआ खेलने वालो को रंगे हाथ पकड़ने में उपनिरी संतराम यादव ,प्र0आर0 699 अंजनी मिश्रा, ,आर. 05 बृजेश सिंह ,आर. 399 रजनीश तेकाम आर. 138 सोने सिंह , आर. 691 दुर्गेश विश्वकर्मा ,आर. 218 अभिषेक राजावत की सराहनीय भूमिका रही।