Rain Alert MP के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने तथा तेज बारिश का अलर्ट
Rain Alert MP के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की स्थिति भी बन सकती है। इस बीच, प्रदेश के अन्य हिस्सों में गर्मी के साथ बेचैन करनी वाली उमस का असर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से सिंगरौली-अनूपपुर में भारी वर्षा की आशंका जताते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त पूर्वी हिस्से के सीधी, रीवा, डिंडौरी, शहडोल और सतना के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है
अक्टूबर के चौथे सप्ताह तक गुलाबी सर्दी का दौर शुरू हो सकता है। प्रदेश में उमस के साथ अक्टूबर माह की शुरुआत हुई है। अक्टूबर के अधिकांश दिनों में दिन में तीखी धूप निकलने और देर रात के बाद या तड़के हल्की ठंडक बनी रह सकती है।
महीने में दिन का औसत तापमान 28 से 32 डिग्री और रात का औसत तापमान 19 से 21 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। तीसरे सप्ताह तक रात के साथ दिन के तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी और गुलाबी सर्दी शुरू हो सकती है।