katniLatestमध्यप्रदेश

15 लाख रूपये कीमती 151 Mobile को ढूंढा सायबर सेल कटनी ने, सेल प्रभारी व स्टाफ को कप्तान की शाबासी

कटनी पुलिस द्वारा गुमे हुये कुल 151 Mobile कीमती करीब 15 लाख रूपये के मोबाइल खोज कर उसके वास्तविक मालिक को दिए गए। इन गुमे हुये मोबाइलो को पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिले तो पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने सायबर सेल प्रभारी एसआई उदयभान मिश्रा एवं पूरी सायबर सेल टीम की सराहना की।

 

पुलिस अधीक्षक कटनी के प्रयासो के फलस्वरूप कटनी पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में कुल 151 मोबाइल कीमती करीबन 15 लाख के खोजे जाकर मोबाइल स्वामियों को वापस किये

इसे भी पढ़ें-  खिरवा गांव की बेटी स्वाति मौर्य ने की पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा जिले की सायबर सेल टीम को कार्यालय में प्राप्त आवेदनों के आधार पर गुम मोबाइलों को खोजे जाने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम द्वारा गुमे हुये मोबाइलों के बारे में जानकारी एकत्रित की गई।

प्राप्त जानकारी के आधार पर सायबर सेल टीम द्वारा संबंधित थानों को जानकारी साझा करते हुये थानो में पदस्थ पुलिस अधि0/ कर्मचारियों की मदद से गुमे हुये कुल 151 मोबाइल कीमती करीबन 15 लाख रूपये के खोजने में सफलता प्राप्त की है। खोजे गये मोबाइल पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशानुसार आज दिनांक 02 अक्टूबर गांधी जयंतीके उपलक्ष्य पर पुलिस अधीक्षक कटनी, अतिरिक पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक व सायबर सेल टीम द्वारा संबंधित मोबाइल स्वामियों को वितरित किये गए।

इसे भी पढ़ें-  LPG Rate: महंगा हुआ गैस स‍िलेंडर, जानें आज क‍ितने बढ़ गए रेट

पूर्व में भी कटनी पुलिस द्वारा गुमे हुये मोबाइलो को खोजकर मोबाइल स्वामियों को वितरित किये जा चुके हैं। कटनी पुलिस द्वारा गुम हुये मोबाइलो में से इस वर्ष कुल 151 मोबाइल कीमती करीबन 15 लाख रूपये के खोजे गये है। गुमे हुये मोबाइलों को खोजने में पुलिस सायबर सेल टीम कटनी प्रभारी SI उदयभान मिश्रा, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा, आरक्षक अजय शंकर, आरक्षक अमित श्रीपाल, आरक्षक सत्येंद्र राजपूत, आरक्षक शुभम गौतम, आरक्षक चंदन प्रजापति एवं कटनी जिले के थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है। 151 मोबाइल खोजे जाने पर पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम की प्रशंसा की गई है ।

इसे भी पढ़ें-  लाडली का कमाल, बिरला गर्ल के इरादे फौलादी, मेहनत से क‍िया इस कंपनी का टेकओवर