Madhav Nagar Railway Station में स्वयंसेवकों के साथ महापौर ने झाडू लगाकर जगाई स्वच्छता की अलख
Madhav Nagar Railway Station में भारत स्वच्छता मिशन के तहत 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड स्थित माधवनगर रेलवे स्टेशन में विशेष सफाई अभियान के लिये हाथों में झाडू थामी और सडको की सफाई कर स्वच्छता की अलख जगायी।
इस अवसर पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी के साथ केडीए अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी श्रीमति बीना बैनर्जी श्रीमति सीमा श्रीवास्तव श्री श्याम पंजवानी श्री राजू माखीजा श्री ईश्वर दास बहरानी श्री गोविंद चावला विनोद यादव देवीदास थावानी देवा असरानी भागचंद नोटवानी हितेश राजपाल ठाकुर रंगलानी सोनू पेशवानी बबला कटारिया उपस्थित रहे।