katniमध्यप्रदेश

swachh bharat स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत भाजपाजनों ने किया गाटरघाट में श्रमदान

swachh bharat कटनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर ”एक साथ, एक घंटे, स्वच्छता के लिए श्रमदान’’ के तहत गांधी जयंती से पूर्व देश भर में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा पदाधिकारियों ने इसी क्रम में गाटरघाट श्री राममंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया और साफ सफाई की।

इसी के साथ ही भाजपाजनो ने सड़कों की भी साफ सफाई की। जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टण्डन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत महात्मा गांधी जी की जयंती के एक दिन पूर्व स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया गया है और भाजपा के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्र में साफ सफाई की है।

इसे भी पढ़ें-  MP Election Results Live: कमलनाथ ने स्‍वीकारी हार, BJP को दी जीत की बधाई; कहा- मंथन करेगें

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि हम सड़क भी स्वच्छ रखेंगे और लोगों से स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी अपील करेंगे। शहर के साथ ही मंडलो में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी, केडीए अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी, जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष रणवीर कर्ण, वरिष्ठ नेता रवि खरे, अम्बरीष वर्मा,  अंकिता तिवारी, मंडल अध्यक्ष अभिषेक ताम्रकार, सचिन तिवारी, शंभू बर्मन, मयंक गुप्ता, मनीष त्रिसोलिया, पार्षद सरला मिश्रा, सुरेश चौधरी, अभिषेक गुप्ता, भविष्य उसरेटे सहित पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने नगर वासियों बच्चों ने साथ मिलकर कटनी नगर में स्वच्छता अभियान चलाया एवं स्वच्छ भविष्य के निर्माण का संकल्प लिया।

इसे भी पढ़ें-  MP Election Counting Katni: मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी में वोट काउंटि‍ंग की समस्त तैयारी पूरी